भोपाल :पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी का मामला लव जिहाद तक पहुंचा

Mla surendra nath singh daughter love jihad arif masood
भोपाल :पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी का मामला लव जिहाद तक पहुंचा
भोपाल :पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी का मामला लव जिहाद तक पहुंचा

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी की गुमशुदगी और उसके बाद बेटी के सामने आकर परिजनों पर ही आरोप लगाने के बीच इस मामले ने अलग ही रंग ले लिया है और बात लव जिहाद तक पहुंच गई है। पूर्व विधायक ने सीधा कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाए हैं, जबकि वह इसे नकार रहे हैं।

पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ ने कमलानगर थाने में 17 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी भारती (26) 13 अक्टूबर से लापता है। उन्होंने बेटी की मानसिक हालत ठीक न होने का हवाला दिया था। पुलिस भारती को खोज ही रही थी, इसी बीच शनिवार को सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो वायरल हुआ और जबलपुर उच्च न्यायालय में उसकी ओर से सुरक्षा के लिए याचिका दायर की गई।

पूर्व विधायक की बेटी का मामला सियासी रंग तो ले ही रहा है, साथ ही बात लव जिहाद तक पहुंचने की बात कही जा रही है। पूर्व विधायक ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में खुलकर आरोप लगाया, भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद इस लव जिहाद में शामिल हैं। मेरी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है। उसका चार साल से इलाज चल रहा है।

पूर्व विधायक के आरोप पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कहना है, सुरेंद्र नाथ की बेटी मेरे लिए बेटी के समान है। मुझे उनके आरोपों पर कुछ नहीं कहना। मैं इसे ऊपर वाले पर छोड़ता हूं। एक तरफ पूर्व विधायक ने कांग्रेस विधायक पर गंभीर आरोप लगाए तो दूसरी ओर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रोष जाहिर किया है। कार्यकर्ता तो इस मामले पर विरोध भी जता रहे हैं, मगर किसी भी बड़े नेता ने अब तक खुलकर कोई राय जाहिर नहीं की है।

पूर्व विधायक द्वारा बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद भारती ने शनिवार को एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उसने अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक वायरल वीडियो में भारती अपने पिता के इस दावे को झुठलाती नजर आ रही हैं कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह कह रही हैं कि घर छोड़ने के बाद वह सुरक्षित और खुश थीं, घर पर उन्हें अपने परिवार द्वारा परेशान किया जा रहा था।

भारती का कहना है कि वह फिलहाल एक फिटनेस सेंटर में काम कर रही हैं और पुणे में न्यूट्रीशियन का कोर्स कर रही हैं। उन्होंने जबलपुर उच्च न्यायालय में सुरक्षा के लिए याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि वह एक अलग समुदाय के 33 वर्षीय व्यक्ति के साथ रिलेशन में हैं और उसी से शादी करना चाहती हैं, इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जाए।

Created On :   21 Oct 2019 12:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story