मनीष सिसोदिया से विधायक वंजारी ने की शिक्षा सुविधा पर चर्चा

MLA Vanjari from Manish Sisodia discussed the education facility
मनीष सिसोदिया से विधायक वंजारी ने की शिक्षा सुविधा पर चर्चा
मुलाकात मनीष सिसोदिया से विधायक वंजारी ने की शिक्षा सुविधा पर चर्चा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया से विधानपरिषद सदस्य अभिजीत वंजारी ने मुलाकात की। दिल्ली में सिसोदिया के निवास पर विविध विषयों पर चर्चा के साथ ही महाराष्ट्र में शिक्षा सेवा सुविधा पर भी चर्चा की गई। दिल्ली में सिसोदिया के प्रयासों से शिक्षा सेवा सुविधा पर विस्तार से चर्चा की गई। विद्यालयों की इमारतों के नूतनीकरण, आधुनिक शिक्षा प्रशिक्षण, हैपीनेस, करिक्लुम, पेट्रिआटिज्म व स्किलबैस एजुकेशन की उपाययोजना की सराहना की। वंजारी ने जिला परिषद, नगरपरिषद, मनपा की शालाओं की स्थिति पर रोडमैप तैयार करके शिक्षा विभाग को सौंपने की तैयारी जताई।

 

Created On :   23 Oct 2021 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story