- Home
- /
- बगैर Identity card के MLA हाउस में...
बगैर Identity card के MLA हाउस में कमरा नहीं

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 7:53 AM IST
बगैर Identity card के MLA हाउस में कमरा नहीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर। MLA आवास में नाबालिग से बलात्कार का मामला सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार की ओर से ऐसे मामलों को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। अब Identity card के बिना किसी को MLA हाउस में कमरा नहीं दिया जाएगा और साथ ही संबंधित शाखा engineer को रजिस्टर में daily एंट्री के अलावा, विभागीय engineer को सप्ताह में 2 बार आरक्षित कमरों का निरीक्षण करना होगा।
विधानसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी दी। Congress के राधाकृष्ण विखेपाटील, विजय वडेट्टीवार, अमीन पटेल आदि सदस्यों ने MLA निवास में नाबालिग से Rape का मुद्दा उठाया था। जवाब में सीएम ने जानकारी दी कि पीड़ित लड़की को मनोधैर्य योजना के तहत 2.50 लाख रुपए दिए गए हैं।
Created On :   25 July 2017 6:30 PM IST
Next Story