- Home
- /
- एमएनएलयू ने पीएम रिलीफ फंड में दिया...
एमएनएलयू ने पीएम रिलीफ फंड में दिया एक दिन का वेतन

डिजिटल डेस्क.नागपुर। कोरोना से जारी लड़ाई में महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एमएनएलयू) ने अपने सभी शिक्षक-कर्मचारियों का एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष को दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान के बाद संस्थान ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है। इधर संस्थान ने अपने कैंपस में कोरोना संक्रमण से बचाव के रूप में काफी पहले से कक्षाएं रद्द करके ई-लर्निंग शुरु कर दी है। 16 मार्च को ही कुलगुरु डॉ.विजेंदर कुमार ने सभी विद्यार्थियों को हॉस्टल खाली करके अपने घरों को लौट जाने को कहा था। विद्यार्थियों के घर लौटने के बाद विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेस का प्रबंध किया गया। प्रत्येक शिक्षक और विद्यार्थी को एक माह के लिए -"झूम सॉॅफ्टवेयर" का कनेक्शन दिया गया है। इस दौरान इंटरनेट के सारे चार्जेस यूनिवर्सिटी द्वारा वहन किए जाएंगे। जिन विद्यार्थियों के पास हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनके लिए वीडियो ट्यूटोरिअल्स तैयार किए गए है। वहीं रिसर्च वर्क से जुड़े विद्यार्थियों के लिए ऑनलइन लाईब्रेरी और डेटा बैंक उपलब्ध कराया गया है।
कैंपस में जारी है कवायद
संस्थान की ओर से जारी पत्रक में दावा किया गया है कि कैंपस मंे भी कई प्रकार के प्रबंध किए गए है। यूनिवर्सिटी के चिकित्सक डॉ.लीना बल्लाल और डॉ.शशिकांत खैरे ने लॉकडाऊन के पूर्व छुट्टियांे या एजुकेशनल टूअर से लौटे विद्यार्थियों और शिक्षकों की स्क्रीनिंग की। वहीं विद्यार्थियों-शिक्षकों और स्टाफ में मास्क और सैनेटाईजर बांटे गए। यूनिवर्सिटी काउंसलर रोविना फिलीप्स ने विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उनकी नियमित काउंसलिंग भी की। वहीं कुलसचिव डॉ.आशिष दीक्षित और ओएसडी अकॅडमिक रमेश कुमार भी लगातार सक्रीयता दिखा रहे हैं।
Created On :   7 April 2020 6:14 PM IST