- Home
- /
- मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे कोरोना...
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे कोरोना संक्रमित, घर में रहकर करा रहे इलाज

डिजिटल डेस्क, मुंबई । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज के अलावा उनकी मां और उनके घर में काम करने वाली नौकरानी भी जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी में संक्रमण के मामूली लक्षण है। राज ठाकरे और उनकी मां दोनों कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। राज और उनकी मां अपने घर कृष्णकुंज में ही क्वारेंटाइन होकर अपना इलाज करा रहे हैं जबकि उनके यहां काम करने वाली महिला को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है। मुंबई महानगर पालिका के एक अधिकारी ने राज उनकी मां और घर में काम करने वाली एक महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद राज ठाकरे की सभी सभाएं और कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
मुंबई महानगर पालिका चुनावों के मद्देनजर रविवार को राज मुंबई के भांडुप इलाके में एक रैली करने वाले थे। एक दिन पहले तबीयत खराब होने के बाद राज ठाकरे की मां को जांच के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। जांच के दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद राज ठाकरे और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ वहां काम करने वालों की जांच की गई तो राज और घर में काम करने वाली एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बता दें कि राज ठाकरे कभी मास्क नहीं पहनते वे सर्वदलीय बैठक में भी बिना मास्क लगाए ही पहुंचे थे। मास्क न लगाने को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में राज ने कहा था कि मास्क पहनने पर मेरा दम घुटता है लेकिन मैं मास्क लगाने का विरोध नहीं करता।
Created On :   23 Oct 2021 7:15 PM IST