अवैध बांग्लादेशियों को तलाश रहे मनसे कार्यकर्ता  

MNS workers searching for illegal Bangladeshis
अवैध बांग्लादेशियों को तलाश रहे मनसे कार्यकर्ता  
अवैध बांग्लादेशियों को तलाश रहे मनसे कार्यकर्ता  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशियों व पाकिस्तानियों के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद अब मनसे कार्यकर्ता जगह-जगह बांग्लादेशी घुसपैठियों को खोज रहे हैं। मनसे कार्यकर्ताओं ने बोरिवली, विरार, नालासोपारा व ठाणे में ऐसे कई बाग्लादेशियों को पुलिस के हवाले किया है। हालांकि इनमें से अधिकांश खुद को पश्चिम बंगाल का निवासी बता रहे हैं जिससे पुलिस के लिए कार्रवाई करने में मुश्किल आ रही है। 

 महानगर के पश्चिमी उपनगर बोरिवली के क्रांति बाग झोपड़पट्टी में मनसे कार्यकर्ताओं ने यहां रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवाशियों के कागजात चेक किए। हालांकि मजदूरी का काम करने वाले इनमें से अधिकांश ने कहा कि वे पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। मनसे नेता प्रसाद कुलपकर के मुताबिक हमें इसकी गतिविधियां संस्देहास्पद लगी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने फर्जी आधार कार्ड बनवा लिए हैं। कुलपकर ने कहा कि ठेकादार को इन मजदूरों के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। मनसे कार्यकर्ताओं ने ठाणे से दो बाग्लादेशियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कबूल किया कि वे बांग्लादेश से आए हैं। इन दोनों महिलाओं के चार परिजनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है। 

पुलिस ने जारी किया नोटिस, मनसे ने कहा यह मुगल सरकार 
इस बीच बोरिवली पुलिस ने कुलपकर सहित अन्य मनसे कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर कानून हाथ में न लेने की चेतावनी दी है। इस पर मनसे विभाग प्रमुख नयन कदम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सरकार मुगलों की सरकार है, इस लिए हमें नोटिस भेजा जा रहा है। लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम कानून हाथ में नहीं ले रहे बल्कि अवैध बांग्लादेशियों को खोजने में पुलिस की मदद ही कर रहे हैं। 

Created On :   15 Feb 2020 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story