लगातार 26 गाने गा कर मो. रफी को दी श्रद्धांजलि

Mo by singing 26 songs continuously. Tribute to rafi
लगातार 26 गाने गा कर मो. रफी को दी श्रद्धांजलि
लगातार 26 गाने गा कर मो. रफी को दी श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गायक संजय बोरकर ने मो. रफी के 26 लोकप्रिय गीतों की लगातार प्रस्तुति देकर उनके जन्मदिन पर अनोखे अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि दी। मो. रफी का जन्मदिन 26 दिसंबर को मनाया जाता है। इस अवसर पर सेजल एंटरटेनमेंट की ओर से उन्हीं के  26 गानों का विशेष कार्यक्रम "यादें रफी" का आयोजन सेजल एंटरटेनमेंट के स्टूडियो से फेसबुक लाइव किया गया। इसके माध्यम से 5 हजार लोगों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम की शुरुआत "शिरडी वाले सांई" गीत से किया गया। इसके उपरांत "आज मौसम, आने से उसके आये बहार, बहारों फुल बरसाओं, आया रे खिलौने वाला, देखा है तेरी आखों में, चाहूंगा मैं तुझे, इक हंसी श्याम को, कौन है जो सपनों में आया, अजी ऐसा मौका फिर कहां"  जैसे गीतों ने संगीतमय  संध्या में रंग भर दिए। कार्यक्रम का समापन "परदा है परदा’ गीत के साथ किया गया।  कार्यक्रम की परिकल्पना प्रतिमा बोरकर की थी। आयोजन सेजल बोरकर ने किया।
 

Created On :   17 Dec 2020 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story