चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला ने एकत्रित किए सैम्पल

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले में चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान दिनांक12 फरवरी 2023 को साप्ताहिक बाजार पन्ना में निरीक्षण कर दुकानदारों द्वारा विक्रय किए जा रहे मसालों की चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला से जांच की गई तथा बाजार में लोगों को मिलावटी खाद्य वस्तुओं के परीक्षण एवं पहचान के संबंध में जागरूक किया गया। प्रयोगशाला के जिले में भ्रमण के दूसरे दिन आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में मिलावट के संबंध में जागरूकता हेतु कैंप का आयोजन छात्र-छात्राओं को मिलावटी खाद्य सामग्रियों की पहचान, परीक्षण तथा मिलावट संबंधी अपराधों के लिए कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला तहसील देवेंद्रनगर पहुुंची जहां नमूना एवं निरीक्षण की कार्यवाही की गई। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार राय, नीतू खरे एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
Created On :   14 Feb 2023 1:24 PM IST