मतगणना की मॉकड्रिल: कलेक्टर ने रखी निगरानी

mock drill of counting conducted by the DM Chavi Bhardwaj
मतगणना की मॉकड्रिल: कलेक्टर ने रखी निगरानी
मतगणना की मॉकड्रिल: कलेक्टर ने रखी निगरानी

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उमावि(एमएलबी) में मतों की गणना प्रारंभ की गई। चक्रवार हुई गणना के परिणामों की घोषणा भी अधिकारियों द्वारा की गई। दरअसल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छवि भारद्वाज यह देखना चाहती थी कि मतगणना के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों से किसी प्रकार की चूक न हो, जिसके चलते उन्होंने मतगणना की मॉक ड्रिल करायी है। उल्लेखनीय है कि जैसे-जैसे मतगणना के दिन नजदीक आते जा रहें है। वैसे ही प्रशासन अपनी मुस्तैजी दिखा रहा है। उसे इस बात की चिंता हैं कि कहीं मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। जिसके कारण शनिवार को एमएलबी स्कूल में मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान यह देखा गया कि मतगणना करते समय ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हो रही है।  मॉकड्रिल में जिला पंचातय सीईओ हर्षिका सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतेजाम-
11 दिसम्बर को विधानसभा की मतगणना होनी है। स्ट्रांग रूम के पास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके बावजूद एक सैकड़े से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी मार्क ड्रिल में शामिल हुए।  कलेक्टर छवि भारद्वाज के नेतृत्व में ये मार्क ड्रिल सफल रही।

छोटी से बड़ी चीजों का कराया अभ्यास
मतगणना के पहले मार्क ड्रिल करने का उदेश्य ये हैं कि मतगणना वाले दिन किसी प्रकार की कोई असावधानी पैदा न हो। इसीलिय मार्क ड्रिल के दौरान छोटी बड़ी हर चीजों को उसी तरह से अभ्यास किया गया है जिस तरह से गणना वाले दिन होगा।

परिणामों की हुई घोषणा
एमएलबी स्कूल में आठ विधानसभाओं की मतदान का मॉकड्रिल कराया गया। मॉकड्रिल में गणना कर्मियों से लेकर चक्रवार परिणामों को तैयार करने के लिए नियुक्त कर्मचाारी भी मौजूद थे। मॉकड्रिल में चक्रवार गणना परिणामों की घोषणा भी की गई।

Created On :   8 Dec 2018 1:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story