कोरोना जांच के बहाने युवती का विनयभंग, आरोपी गिरफ्तार, नौकरी से हटाया

Modesty of the woman under the pretext of Corona investigation, accused arrested, removed from job
कोरोना जांच के बहाने युवती का विनयभंग, आरोपी गिरफ्तार, नौकरी से हटाया
कोरोना जांच के बहाने युवती का विनयभंग, आरोपी गिरफ्तार, नौकरी से हटाया

डिजिटल डेस्क, अमरावती । बडनेरा स्थित मनपा ट्रॉमा केयर सेंटर में जांच के दौरान युवती का विनयभंग करने के आरोपी तकनीशियन अल्केश अशोक देशमुख को  गिरफ्तार कर लिया गया। जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने उसे नौकरी सेे हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही महिलाओं की जांच के लिए विशेष व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं, वारदात के विरोध में सामाजिक संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं ने ट्रॉमा केयर सेंटर में तोड़फोड़ भी की।

दरअसल, स्थानीय मॉल में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पीड़ित युवती समेत 20 अन्य के थ्रोट स्वैब के नमूने लेने के आदेश दिए गए थे। बीते मंगलवार को उक्त सभी बडनेरा के मनपा ट्रॉमा केयर सेंटर स्थित टेस्टिंग लैब में जांच के लिए गए। इसी दौरान सेंटर में ठेके पर काम करने वाले तकनीशियन अल्केश अशोक देशमुख ने युवती को यूरिनल जांच कराने को कहा। अल्केश ने एक कमरे में ले जाकर उसका विनयभंग किया। इसके बाद रिपोर्ट निगेटिव आने की बात कहकर घर जाने को कहा। घर पहुंचकर पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने भाई को दी। जिसके बाद युवती के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। 

Created On :   31 July 2020 11:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story