- Home
- /
- लोकार्पण कार्यक्रम में भिड़े...
लोकार्पण कार्यक्रम में भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, लगे मोदी- कमलनाथ के नारे

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। चौरई नगरपालिका परिषद के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। जहां भाजपा कार्यकर्ता शिवराज जिंदाबाद के साथ मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। वहीं जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी कमलनाथ-कमलनाथ के नारे लगाए। इस दौरान कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया।
हंगामे के बाद सांसद कमलनाथ और विधायक रमेश दुबे ने भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सांसद कमलनाथ और विधायक रमेश दुबे के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। विधायक रमेश दुबे का कहना था कि पिछले दिनों चांद नगरपरिषद के नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में दिखावे के लिए 50 कार्ड छपे थे जिसमें विधायक को कार्यक्रम अध्यक्ष लिखा गया। जबकि 500 कार्ड इसके अतिरिक्त छापे गए, जिसमें विधायक का नाम नहीं छपा था। विधायक ने इसे प्रोटोकॉल के विपरीत बताया। इस पर सांसद कमलनाथ ने भी जवाब देते हुए कहा कि चौरई नगरपालिका भवन का बीते दिनों भाजपा पार्षदों ने अनुचित तरीके से लोकार्पण कर एक गलत परंपरा शुरू की।
बता दें एक साल पहले बने चौरई नगर पालिका के भवन और मीटिंग हॉल को लोकार्पण का होना था। सांसद कमलनाथ से समय नहीं मिल पाने के कारण कांग्रेस परिषद लोकार्पण नहीं कर पा रही थी। इसी से नाराज होकर भाजपा के पार्षदों ने खुद ही फीता काटकर भवन का लोकार्पण कर दिया। इसी के चलते दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए।
Created On :   15 July 2017 11:44 AM IST