पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष

Mohammad Azharuddin appointed as the working president of Telangana Congress Committee
पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष
पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष
हाईलाइट
  • 2 उपाध्यक्ष
  • 8 महासचिव
  • 4 सचिव नियुक्त
  • कांग्रेस ने संगठन में किया बड़ा बदलाव
  • अजहरुद्दीन ने 2009 में कांग्रेस का दामन थामा था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है। इस बीच कांग्रेस ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है। कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही पार्टी ने 14 बदलाव और किए हैं, जिसमें 2 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 4 सचिवों की को भी नियुक्त किया गया है। कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप को सचिव बनाया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 2009 में पहली बार कांग्रेस का दामन थामा था, जिसके बाद वो उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। अजहरुद्दीन पर एक फिल्म अजहर भी बन चुकी है, जिसमें अजहरुद्दीन का किरदार इमरान हाशमी ने निभाया है। बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटो पर 7 दिसंबर को वोटिंग की जाएगी। जबकि 11 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर थी। कांग्रेस ने राज्य में टीडीपी, सीपीआई और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के साथ गठबंधन किया है, जिसका मुकाबला सत्ता पर काबिज टीआरएस से है।

 

 

 

 

Created On :   30 Nov 2018 10:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story