- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Mohit kamboj comment against beaf festival supporter sanjay nirupam
दैनिक भास्कर हिंदी: निरुपम के 'संत-महंत प्रकोष्ठ' पर बीजेपी का हल्ला बोल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय जनता युवा मोर्चा (मुंबई) के अध्यक्ष मोहित कंबोज ने मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम द्वारा संत-महंत प्रकोष्ठ बनाने पर बुधवार को हमला बोला। कहा- "बीफ फेस्टिवल’ की पैरवी करने और मुंबई में "बीफ फेस्टिवल" आयोजित करने की बात करने वाले निरुपम किस आधार पर गौ माता को पूजने वाले संत-महंत समाज का प्रकोष्ठ बनाने की बात कर रहे हैं।
कंबोज ने पूछा, संजय निरुपम तो दो साल पहले (मई 2015 में) केंद्र सरकार के गोहत्या रोकने के प्रस्तावित प्रावधान के खिलाफ बीफ फेस्टिवल का आयोजन करना चाहते थे, जिसे भारी विरोध के कारण उन्हें रोक देना पड़ा था। अब वही निरुपम किस मुंह से साधु-संतों को अपनी पार्टी से जोड़ना चाहते हैं।
कंबोज ने कहा कि मुंबई में "बीफ फेस्टिवल’आयोजित करने की पैरवी करके निरुपम ने एक गंभीर पाप किया है। गाय हमारी माता है लिहाजा, निरुपम का यह पाप अगर वह माफी मांगे तब भी नहीं धुलेगा। ऐसे में अगर वह सोचते हैं कि संत समाज उन्हें माफ कर देगा तो यह उनकी भूल है। भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा-निरुपम को पहले अपने मन का शुद्धिकरण करना चाहिए और "बीफ फेस्टिवल’ आयोजित करने का फैसला करने के अपने फैसले पर पश्चाताप करना चाहिए। उसके बाद उन्हें साधु समाज को जोड़ने के बारे में विचार करना चाहिए।
2015 में निरुपम की पहल पर हुआ था आयोजन
गौरतलब है कि गोमांस विरोधी कानून का विरोध करने के लिए मई 2015 में संजय निरुपम की पहल पर मुंबई कांग्रेस की ओर से "बीफ फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया था। इसमें पांच हजार लोगों को सार्वजनिक तौर पर बीफ खिलाया जाना था। हालांकि निरुपम के फैसले का पार्टी के अंदर भारी विरोध हुआ और मुंबई कांग्रेस में विद्रोह की नौबत आ गई थी। इसके अलावा गैर राजनीतिक हलकों में भी "बीफ फेस्टिवल’ के भारी विरोध के बाद बीच में ही यह आयोजन रद्द कर दिया गया था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।