- Home
- /
- मुंबई पुलिस ने किन्नर से की ऐसी...
मुंबई पुलिस ने किन्नर से की ऐसी हरकत, शर्मसार हुई वर्दी !

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जिन पुलिस वालों को लोगों की हिफाजत के लिए रात को पेट्रोलिंग की ड्यूटी पर लगाया गया था उन्हीं के खिलाफ एक किन्नर ने छेड़छाड़ और यौन संबंध बनाने की मांग करने की शिकायत दर्ज कराई है। मामला माहिम इलाके का है। किन्नर की शिकायत पर खेरवाडी पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
शारीरिक संबंध बनाने की मांग
शिकायत दर्ज कराने वाली 27 वर्षीय शेफाली (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वे मंगलवार रात ढाई बजे के करीब वह एक कार्यक्रम से पैदल लौट रहीं थी। माहिम इलाके में बांद्रा पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाले पुल पर पहुंची तो वहां पेट्रोलिंग वैन के साथ एक पुलिस अधिकारी और दो कांस्टेबल मौजूद थे। तीनों ने उन्हें रोककर गाड़ी में बैठने को कहा। यही नहीं तीनों ने उनके साथ छेड़छाड़ की और जबरजस्ती करते हुए शारीरिक संबंध बनाने की मांग की।
पिटाई की धमकी
आरोपी पुलिसकर्मियों ने ऐसा न करने पर शेफाली को पिटाई की धमकी दी। वह किसी तरह वहां से भागी और घर पहुंचने के बाद पुलिस को फोन किया। शिकायत मिलने के बाद निर्मल नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बाद में आगे की जांच के लिए मामला खेरवाडी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
हो रही है जांच
मुंबई पुलिस की प्रवक्ता डीसीपी रश्मि करंदीकर ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है और कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। खेरवाडी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उस दौरान इलाके में पेट्रोलिंग पर कौन सी गाड़ी थी, इसका पता लगाया जा रहा है। बांबे युनिवर्सिटी से एमकॉम की पढ़ाई कर चुकी शेफाली यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम पर काम करतीं हैं। ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में उन्होंने कहा कि घटना से मैं सकते में हूं आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Created On :   5 July 2017 11:53 PM IST