दिव्यांगों के वैक्सीनेशन के लिए सोमवार का दिन आरक्षित

Monday day reserved for vaccination of Divyang
दिव्यांगों के वैक्सीनेशन के लिए सोमवार का दिन आरक्षित
दिव्यांगों के वैक्सीनेशन के लिए सोमवार का दिन आरक्षित

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  दिव्यांगों को वैक्सीनेशन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए सामाजिक न्याय विभाग ने सप्ताह या पखवाड़े में एक दिन आरक्षित करने के निर्देश दिए। विभाग के निर्देश पर जिला समाज कल्याण अधिकारी बाबासाहब देशमुख ने वैक्सीनेशन के अधिकृत अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सोमवार का दिन दिव्यांगों के वैक्सीनेशन के लिए आरक्षित किया है। जिले में 18 केंद्रों पर दिव्यांगों के वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध की गई है। उन्हें सहयोग के लिए सभी केंद्रों पर मुख्याध्यापक तथा अधिनस्त कर्मचारियों को बतौर समन्वयक नियुक्त किया गया है।  दिव्यांगों के वैक्सीनेशन केंद्र पर समन्वयकों से प्रत्यक्ष उपस्थित रहकर सहयोग करने के जिला समाज कल्याण अधिकारी ने संबंधितों को निर्देश दिए हैं। वैक्सीनेशन की तारीख, दिन और वैक्सीनेशन सेंटर का प्रचार-प्रसार कर दिव्यांगों को सूचना देने की जिम्मेदारी समन्वयकों पर डाली गई है।

इन केंद्रों पर वैक्सीनेशन सुविधा
-संत जगनाड़े महाराज अपंग सम्मिश्रित पुनर्वसन केंद्र सिरसी, तहसील उमरेड
-प्रेरणा मतिमंद लड़कियों की विशेष स्कूल घोराड, तहसील कलमेश्वर
-श्रीमती राधाबाई मूक-बधिर विद्यालय कोंढाली, तहसील काटोल
-राजीव गांधी मूक-बधिर विद्यालय काटोल
-राजीव गांधी अंध विद्यालय काटोल
-राजीव गांधी अस्थिविकार  विद्यालय, काटोल
-गुरुवर्य आश्रम मतिमंद लड़कियों का विद्यालय, काटोल
-दिव्यज्योति मतिमंद लड़के-लड़कियों का विशेष स्कूल गुमती, तहसील कामठी
-संत सीताराम महाराज प्रौढ मतिमंद कर्मशाला व पुनर्वास केंद्र गुमती, तहसील कामठी
-राजीव गांधी दिव्यांग पुनर्वसन व प्रशिक्षण केंद्र मांढल, तहसील कुही
-लोकमान्य मतिमंद स्कूल, नरखेड़
-लोकमान्य कर्णबधिर मूक-बधिर स्कूल नरखेड़
-अंजनाबाई वासनिक मतिमंद स्कूल कांद्री-कन्हान, तहसील पारशिवनी
-राजीव गांधी मूक-बधिर विद्यालय कांद्री-कन्हान, तहसील पारशिवनी
-जागृति मतिमंद लड़कों का स्कूल, मौदा
-सूरज मतिमंद निवासी स्कूल, काचूरवाही, तहसील रामटेक
-एकवीरा मतिमंद बालगृह, काचूरवाही, तहसील रामटेक
-संत गाड़गेबाबा मूक-बधिर विद्यालय शीतलवाड़ी, तहसील रामटेक
-मूक-बधिर विद्यालय, सावनेर
-फूलचंद जैन मतिमंद विद्यालय, खापरखेड़ा, तहसील सावनेर
-राष्ट्रीय मनोविकास अक्षय क्षेत्रम, सावनेर
-संत विक्तूबाबा मतिमंद विद्यालय, टाकलघाट, तहसील हिंगना
-ज्ञानज्योति अंध विद्यालय, नागलवाड़ी, तहसील हिंगना
-मनोदय वर्कशॉप फॉर द मेंटल चैलेंज टाकलघाट, तहसील हिंगना
-नंदनवन मतिमंद स्कूल, सीताबर्डी नागपुर
-नंदनवन संरक्षित कर्मशाला, सीताबर्डी नागपुर
-दुर्बल मनस्क मतिमंद स्कूल झिंगाबाई टाकली, नागपुर
-आधार दिव्यांग मतिमंद प्रौढ कर्मशाला,  झिंगाबाई टाकली नागपुर
-जीवोदय मतिमंद स्कूल, सदर नागपुर
-सेवायोग मतिमंद कर्मशाला, नागपुर

Created On :   31 May 2021 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story