‘टीम विवर एप’ डाउनलोड करते ही खाते से रकम गायब

Money missing from account after downloading Team Weaver App
‘टीम विवर एप’ डाउनलोड करते ही खाते से रकम गायब
‘टीम विवर एप’ डाउनलोड करते ही खाते से रकम गायब

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो गए। झांसा देकर उनके खाते से रकम निकाल ली गई। कपिल नगर और सदर थाने में मंगलवार को प्रकरण दर्ज किए गए।  राज नगर निवासी फैजान मोबिनदल हक (50) सोमवार की शाम को 4.30 बजे के दौरान पागलखाना चौक स्थित स्काइलाइन इंफ्रा के दफ्तर में बैठा था, तभी उसके मोबाइल पर टीम विवर एप डाउनलोड करने का मैसेज आया। फैजान ने एप डाउनलोड करते ही उसके खाते से 91 हजार रुपए उड़ा लिए गए। फैजान ने तत्काल संबंधित बैंक और थाने में शिकायत दर्ज कराई। 

इसी तरह से एनआईटी क्वॉर्टर निवासी सिद्धार्थ गजभिये (42) के मोबाइल पर 17 नवंबर 2020 को दीपक शर्मा नामक व्यक्ति का फोन आया था। दीपक ने खुद को बैंक ऑफ बड़ौदा के मुंबई स्थित मुख्यालय से होने की जानकारी देते हुए एटीएम कार्ड एक्टिव करने के लिए कहा। कार्ड एक्टिव होते ही ओटीपी नंबर पूछा। झांसे में आए सिद्धार्थ ने जैसे ही दीपक को ओटीपी नंबर बताया, दीपक के खाते से ऑनलाइन ही 2 लाख 31 हजार रुपए निकाल लिए गए। करीब नौ माह प्रकरण जांच-पड़ताल करने का हवाला देकर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद प्रकरण दर्ज िकया गया है। अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं िमला है। 
 

Created On :   28 July 2021 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story