खाते से गायब हुई रकम, पुलिस तफ्तीश में जुटी

Money missing from account, police engaged in investigation
खाते से गायब हुई रकम, पुलिस तफ्तीश में जुटी
आनलाइन फ्राड खाते से गायब हुई रकम, पुलिस तफ्तीश में जुटी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। कोराड़ी थानांतर्गत केटीसीएस कालोनी क्वार्टर नं.-7 निवासी नीलेश वांगे (40) बुधवार और गुरुवार को जब घर में था, तभी किसी ने उसके खाते से 80 हजार रुपए ऑनलाइन निकाल लिए। प्रकरण के उजागर होने पर मामला दर्ज किया गया है। अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। जांच जारी है।

Created On :   30 Oct 2021 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story