मैच्योरिटी डेट निकलने के बाद भी नहीं मिली रकम , सहारा के दफ्तर में हंगामा

Money not received even after maturity date, uproar in Saharas office
मैच्योरिटी डेट निकलने के बाद भी नहीं मिली रकम , सहारा के दफ्तर में हंगामा
तनाव मैच्योरिटी डेट निकलने के बाद भी नहीं मिली रकम , सहारा के दफ्तर में हंगामा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  खाताधारकों ने सहारा के दफ्तर में जमकर हंगामा किया, इससे हनुमान नगर स्थित क्रीड़ा चौक में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। इमामवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन किसी के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। ऑटो चालक प्रशांत श्रीवास्तव, देवकाबाई कुराड़े, आशा मून, आम्रपाली ताकसांडे आदि ने बताया कि बरसों पहले उन्होंने सहारा समूह के क्रीड़ा चौक स्थित शाखा में रकम जमा की थी। किसी ने चार से पांच लाख रुपए का फिक्स डिपॉजिट किए थे, तो किसी ने ज्यादा ब्याज दर मिलने के लालच में प्रतिमाह रुपए जमा किए थे। रकम मिलने की समयसीमा करीब डेढ़ से दो वर्ष पहले ही बीत गई है, लेकिन अभी तक उनकी रकम नहीं लौटाई गई है।

दी जा रही तारीख पर तारी
खाताधारकों को कहना है कि, हर बार उन्हें तारीख पर तारीख दी जा रही है, जबकि लॉकडाउन के दौरान भी उनसे सख्ती से रकम ली गई है। रकम वापस पाने के लिए सहारा के दफ्तर में कई चक्कर लगाए हैं। सहारा की अन्य शाखाओं  में भी शिकायतें की है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।  शुक्रवार को खाताधारकाें का गुस्सा चरम पर था। दफ्तर में मौजूद अधिकारियों को गाली-गलौज करने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसे देखते हुए पुलिस को मौके पर बुलाया गया। इमामवाड़ा थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन प्रकरण दर्ज नहीं िकया गया है।
 

 

 

 

Created On :   23 Oct 2021 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story