डेंटिस्ट के खाते से उड़ाई रकम, मामला दर्ज

Money stolen from dentists account, case registered
डेंटिस्ट के खाते से उड़ाई रकम, मामला दर्ज
अमरावती डेंटिस्ट के खाते से उड़ाई रकम, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। ठगबाज नए-नए हथकंडे अपनाकर शिकार बना रहे हैं। इसी तरह मोबाइल का रिचार्ज न होने पर संबंधित कस्टमर केयर से संपर्क साधना चाहा। ठगबाज ने डॉक्टर के खाते से 28 हजार रुपए निकाल लिए।  जानकारी के मुताबिक वरुड पुलिस थाना क्षेत्र के ओम डेंटल क्लिनिक के डॉ. ओमप्रकाश रामचंद्र मेघानी ने ऐयरटेल कंपनी का 1800 रुपए का रिचार्ज किया। लेकिन रिचार्ज फेल होने से संबंधित कस्टमर केअर से संपर्क साधना चाहा। जिसके बाद उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया और दिया गया एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। जैसे ही डॉ. मेघनी ने एप डाउनलोड कर उस पर क्लिक किया, उसके कुछ देर बाद दूसरा मैसेज आया जिसमें कहा गया कि उनके खाते से 28 हजार रुपए निकाल लिए गए है तब डॉ. मेघानी को पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है।  डॉ. मेघानी ने थाने में शिकायत दर्ज की। मेघानी द्वारा दर्ज शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   20 Nov 2022 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story