केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर खाते से निकाली रकम

Money withdrawn from account by pretending to update KYC
  केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर खाते से निकाली रकम
  केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर खाते से निकाली रकम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एमआईडीसी थानांतर्गत एक व्यक्ति ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुआ। केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर उसके खाते से रकम निकाल ली गई। पीड़ित 40 वर्षीय व्यक्ति एमआईडीसी क्षेत्र निवासी है। 22 सितंबर को पीड़ित के मोबाइल पर किसी अपरिचित व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा, वह पेटीएम कस्टमर केयर से बाेल रहा है। पेटीएम की केवाईसी की समय सीमा खत्म हो गई है। 24 घंटे के भीतर आपका पेटीएम बंद हो जाएगा।

पेटीएम अपडेट कराने लिए कहते हुए फोनकर्ता ने पीड़ित को लिंक भेजी और कुछ दिशा-निर्देश दिए। पीड़ित व्यक्ति ने जैसे ही उसके निर्देशों का पालन किया उसके खाते से तीन बार कुल 61 हजार रुपए निकाल लिए गए। घटना के तत्काल बाद मामले की शिकायत की गई। जांच में घटना की पुष्टि होने पर शुक्रवार को प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण को साइबर सेल की मदद से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Created On :   17 Oct 2020 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story