मोनिका की दो टूक, भाजपा से कहा- मैं जहां हूं वहीं सहयोग करें, विधानसभा चुनाव से पहले भागोपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी को साधने की हो रही कोशिश

Monika bluntly said to BJP- cooperate where I am, trying to help Monika Batti, National President of Bhagopa
मोनिका की दो टूक, भाजपा से कहा- मैं जहां हूं वहीं सहयोग करें, विधानसभा चुनाव से पहले भागोपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी को साधने की हो रही कोशिश
मध्य प्रदेश मोनिका की दो टूक, भाजपा से कहा- मैं जहां हूं वहीं सहयोग करें, विधानसभा चुनाव से पहले भागोपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी को साधने की हो रही कोशिश

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें साधकर अपनी पार्टी में लाने की कोशिश कर रहे दलों व नेताओं से दो टूक कह दिया है कि मैं जहां हूं वहीं सहयोग करें। मोनिका के मुताबिक पिछले दिनों बीजेपी के नेताओं से उनकी भोपाल में मुलाकात हुई थी। जिस पर उनके प्रस्ताव पर उन्होंने इनकार कर दिया है।  साफ कह दिया है कि वे अपने पिता की पार्टी को ही आगे बढ़ाना चाहती हैं। राजधानी में हुई मेल मुलाकात के बाद मोनिका ने अपने विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा में मोर्चा संभाल लिया है। वे अपनी पार्टी का गमछा पहनकर मैदान में उतर चुकी हैं। गौरतलब है कि अमरवाड़ा सीट से उनके पिता स्व. मनमोहन शाह बट्टी विधायक रहे हैं। पिछले दो चुनावों से बीजेपी अमरवाड़ा में तीसरे नंबर पर रही है। अब आने वाले चुनाव में मोनिका यहां से तैयारियां कर रही हैं।
गोंडवाना का एसटी सीट अमरवाड़ा, जुन्नारदेव और पांढुर्ना पर फोकस
ऑफर ठुकराकर भागोपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी मैदान में उतर चुकी हैं। बतौर मोनिका विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जिले की सातों सीट से प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी का ज्यादा फोकस अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित अमरवाड़ा, पांढुर्ना और जुन्नारदेव पर है। अमरवाड़ा से मोनिका खुद और जुन्नारदेव से पूर्व जिपं उपाध्यक्ष झमकलाल सरेयाम तैयारियां कर रहे हैं।
छोटे दलों के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव
भारतीय गोंडवाना पार्टी विधानसभा चुनाव में छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। मोनिका बट्टी के मुताबिक भीम आर्मी, जयस, समाजवादी पार्टी और बीएसपी से उनकी चर्चाएं चल रही हैं। प्रदेश के अन्य छोटे दल भी उनके साथ आ रहे हैं। थर्ड फं्रट के तौर पर गोंडवाना प्रदेश अन्य जिलों में उनका सहयोग करेगी, जबकि छिंदवाड़ा की सात सीटों में इन दलों से सहयोग लिया जाएगा।
ऐसे आंके...फिलहाल जिले में भागोपा की ताकत
भागोपा के जिला अध्यक्ष झमकलाल सरेयाम का दावा है कि उनकी पार्टी के जिले में करीब 200 सरपंच हैं। 11 जनपदों में करीब 35 जनपद सदस्य गोंडवाना के जीतकर आए हैं। जबकि जिला पंचायत की 26 में से 15 सीटों में उसे सवा लाख वोट मिले हैं। 1 जिपं सीट पर जीत भी मिली है। अमरवाड़ा और बिछुआ जनपद में उनके अध्यक्ष बने।

Created On :   20 April 2023 10:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story