MP: कोरोना के चलते मप्र विधानसभा का मानसून सत्र रद्द, सर्वदलीय बैठक में चर्चा के बाद फैसला

Monsoon session of Madhya Pradesh Legislative Assembly, canceled
MP: कोरोना के चलते मप्र विधानसभा का मानसून सत्र रद्द, सर्वदलीय बैठक में चर्चा के बाद फैसला
MP: कोरोना के चलते मप्र विधानसभा का मानसून सत्र रद्द, सर्वदलीय बैठक में चर्चा के बाद फैसला

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल में 20 जुलाई से शुरू होने वाला मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कोरोना संकट के चलते रद्द कर दिया गया है। शुक्रवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में यहां सर्वदलीय बैठक में चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा और अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

क्या कहा सीएम शिवराज सिंह ने?
बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा कि कोरोना को लेकर मौजूदा परिस्थितियों में सत्र चलाना उपयुक्त नहीं होगा। इसलिए अध्यक्ष से चर्चा के बाद सत्र स्थगित करने का फैसला किया गया है। बता दें कि विधानसभा का सत्र 20 जुलाई से प्रारंभ होकर पांच दिन तक चलना था। इस दौरान वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट भी पारित कराना था। माना जा रहा है कि अब बजट पारित करने के लिए अन्य संवैधानिक विकल्पों जैसे अध्यादेश के उपयोग पर भी विचार किया जाएगा। मौजूदा कोरोना काल के दौरान लगभग आधा दर्जन विधायक भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। विधानसभा के कुछ कर्मचारी, राज्य सरकार के अधिकारी कर्मचारी और मीडिया से जुड़े लोग भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

Created On :   17 July 2020 7:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story