- Home
- /
- कल से मप्र विधानसभा का मानसून सत्र...
कल से मप्र विधानसभा का मानसून सत्र , हंगामे के आसार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोमवार के मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है।12 दिवसीय इस सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी। इन बैठकों के लिए विधानसभा सचिवालय को अब तक तीन हजार से अधिक प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। सदन की बैठकों के दौरान पूछे जाने वाले सवालों की संख्या अब तक 3,257 का आंकड़ा छू चुकी है।
सत्र के पहले दिन केंद्रीय राज्य मंत्री अनिल माधव दवे एवं चित्रकूट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते प्रेम सिंह एवं अन्य सदस्य के निधन पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस दौरान होने वाली बैठकों के दौरान किसान आंदोलन को लेकर सदन में भारी हंगामे के आसार है। विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्र के दौरान भारी हंगामे की रणनीति तैयार की है, विपक्ष काम रोको प्रस्ताव के माध्यम से सत्ता पक्ष को आरोपों के कठघरे में खड़ा करने की तैयारी में है।
सत्र के दौरान लाए जाने वाले ध्नानाकर्षण की सूचनाएं भी 124 तक पहुंच गई है। बड़ी संख्या में स्थगन प्रस्ताव भी प्रस्तुत हुए हैं, लेकिन अभी यह तय नहीं हो पाया है कि सदन में कितने स्थगन प्रस्तावों को चर्चा में लिया जाएगा और विरोध और गतिरोध के दौरान सदन की कार्यवाही कितने दिन चलेगी।
Created On :   16 July 2017 1:10 PM IST