- Home
- /
- नागपुर में 2 लाख से ज्यादा वोटरों...
नागपुर में 2 लाख से ज्यादा वोटरों पर आ सकती है आफत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला प्रशासन की ओर से घर-घर जाकर ऐसे वोटरों की फोटो लेेने का काम जारी है, जिनके मतदान सूची में फोटो नहीं है। जिले में वोटरों की संख्या करीब 42 लाख है आैर इनमें से सवा तीन लाख वोटरों की फोटो लिस्ट में नहीं है। जिला प्रशासन ने 30 जून तक फोटो संकलन का कार्यक्रम रखा है, लेकिन कार्यक्रम को जिस तरह प्रतिसाद मिल रहा है, उसे देखते हुए जिले में 2 लाख से ज्यादा वोटरों के नाम लिस्ट से कट सकते हैं।
निर्वाचन आयोग 100 फीसदी वोटरों की फोटो वोटर लिस्ट में हो, इस दिशा में काम कर रहा है। उपजिला निर्वाचन अधिकारियों की देखरेख में फोटो संकलन का काम चल रहा है। 305 मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी इस काम में लगाए गए हैं। नागपुर जिले में 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं आैर हर निर्वाचन क्षेत्र में 25 से 30 हजार वोटरों की फोटो नहीं हैं। इस तरह जिले में करीब सवा तीन लाख वोटरों की फोटो लिस्ट में नहीं है। अधिकारी घर पहुंच रहे हैं, लेकिन वोटरों से मुलाकात नहीं हो रही। इसका एक कारण यह भी है कि कई वोटर दूसरे पते पर रहने चले गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने केंद्र स्तरीय अधिकारियों के पास 30 जून तक फोटो जमा करने का आह्वान किया, लेकिन फोटो संकलन की रफ्तार नहीं सुधरी ताे 2 लाख से ज्यादा वोटरों के नाम लिस्ट से कट सकते हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि फोटो नहीं मिलने पर वोटर लिस्ट से संबंधित वोटर का नाम कम किया जाएगा।
नहीं मिल रहा प्रतिसाद
पश्चिम नागपुर निर्वाचन क्षेत्र में 3 लाख 69 हजार 129 वोटर हैं। जब फोटो संकलन कार्यक्रम शुरू किया गया तब 28 हजार 293 वोटरों की फोटो लिस्ट में नहीं थी। इसी तरह मध्य नागपुर में करीब सवा तीन लाख वोटर है, जिसमें से 28 हजार 959 वोटरों की फोटो लिस्ट में नहीं है। फोटो जमा करने की रफ्तार बहुत अच्छी नहीं है। मध्य नागपुर निर्वाचन क्षेत्र पंजीयन अधिकारी डॉ. शिवनंदा लंगडापुरे ने कहा कि वोटरों का ज्यादा प्रतिसाद नहीं मिल रहा है।
तैयार हो रहा पंचनामा
पश्चिम नागपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदार पंजीयन अधिकारी हेमा बढे ने 30 जून तक केंद्र स्तरीय अधिकारी (बीएलआे) के पास फोटो जमा करने को कहा। वोटरों से सहयोग की अपील की गई है। वोटर लिस्ट अद्यावत की जा रही है। कई वोटर दूसरी जगह रहने जाने की सूचना बीएलआे के माध्यम से मिली है। बीएलआे तीन बार संबंधित के घर गए आैर वोटर नहीं मिलने का पंचनामा तैयार कर रहे हैं। नागपुर डॉट जीओवी डॉट इन इस साइट पर स्थलांतरित वोटरों की सूची है आैर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को दी गई है। फोटो नहीं मिलने पर संबंधित वोटर स्थलांतरित हुआ मानकर नाम कम कर दिया जाएगा।
Created On :   23 Jun 2021 3:19 PM IST