भिवंडी से चलाई जाने वाली पार्सल ट्रेन से भेजे गए 28 हजार से ज्यादा पार्सल

More than 28 thousand parcels sent by parcel train run from Bhiwandi
भिवंडी से चलाई जाने वाली पार्सल ट्रेन से भेजे गए 28 हजार से ज्यादा पार्सल
भिवंडी से चलाई जाने वाली पार्सल ट्रेन से भेजे गए 28 हजार से ज्यादा पार्सल

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  कभी कपड़ा मिलों के लिए मशहूर महानगर से सटा भिवंडी इलाका अब वेयरहाउसिंग हब के रूप में जाना जाता है। फ्लिपकार्ट, अमेजन, रिलायंस, स्नैपडील और फेडएक्स जैसी कई  बड़ी ई-कॉमर्स कॉमर्स कंपनियों के गोदाम यहीं हैं जहां से मुंबई और आसपास के इलाकों में सामान पहुंचाए जाते हैं। इसे देखते हुए मध्य रेलवे ने बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) के सुझाव पर भिवंडी इलाके से पार्सल ट्रेन सेवा शुरू की और पहले ही सप्ताह में यह रेलवे और कारोबारियों दोनों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हुई। पहले सप्ताह में ही पार्सल ट्रेन से 28 हजार 524 पार्सल के पैकेट भेजे गए जिनका कुल वजन 427 टन से ज्यादा था। दरअसल बीडीयू के जरिए रेलवे अब नए बिजनेस मॉडल तलाश कर रही है। भिवंडी में सामानों के गोदाम और देशभर में उनकी मांग को देखते हुए यहां से पार्सल ट्रेन शुरू करने का सुझाव दिया गया था। जिसके बाद यह सेवा शुरू की गई और फर्नीचर, रेफ्रिजरेटर, इलेक्ट्रॉनिक  सामान, खाद्य पदार्थ. दवाएं, सौंदर्य प्रशाधन देश के दूसरे हिस्सों में पहुंचाए गए। 

नामी कंपनियों के सामान भेजे गए
गोदरेज, ओनिडा, एलजी, बजाज, पार्लेजी, हिंदुस्तान लीवर, डेल-मोंटे जैसी नामी कंपनियों के सामान पार्सल ट्रेन के जरिए भेजे गए।  रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि भिवंडी में सामान लादकर उस डिब्बे को भी किसान रेल से जोड़कर बिहार के दानापुर तक ले जाया गया। बता दें कि भिवंडी रोड स्टेशन वसई-दिवा-पनवेल मार्ग पर स्थित है। यह उत्तर-दक्षिण रेलवे को जोड़ता है। रेलवे के साथ जेएनपीटी पोर्ट से भी यह जुड़ा हुआ है। मुंबई और ठाणे से नजदीकी, ट्रकों, टेंपों पार्क करने के पर्याप्त जगह जैसी सुविधाएं और आसपास स्थित गोदाम के चलते पार्सल ट्रेन के लिए यह स्टेशन फायदेमंद साबित हुआ है। वहीं हाल ही में शुरू की गई कृषि रेल भी काफी लोकप्रिय साबित हो रही है और इसकी मदद से अब तक 12 फेरों में 3169 टन से अधिक वस्तुओं का परिवहन किया गया है।  

Created On :   21 Sept 2020 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story