कोविड-19 नाशिक में शुरू हुए 30 से अधिक नए प्राइवेट हास्पिटल

More than 30 new private hospitals started in Kovid-19 Nashik
कोविड-19 नाशिक में शुरू हुए 30 से अधिक नए प्राइवेट हास्पिटल
कोविड-19 नाशिक में शुरू हुए 30 से अधिक नए प्राइवेट हास्पिटल

डिजिटल डेस्क, नाशिक। नाशिक शहर में कोरोना का संकट दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में प्राइवेट हास्पिटल में कोरोना मरीजों से उपचार के बदले में मनमानी रकम वसूल कर उन्हें लूटने की कई घटनाएं सामने आ रही है। कुछ मरीजों ने मनपा सहित संबंधित विभाग को शिकायत भी की, लेकिन सख्त कार्रवाई न होने से लूट आज भी शुरू है। इस स्थिति का लाभ उठाने के लिए शहर में नए सिरे से  प्राइवेट हास्पिटल के साथ कोविड सेंटर शुरू हुए हैं। मनपा स्थायी समिति की बैठक में पिछले 3 माह में शहर में नए 30 से अधिक अस्पताल रातों - रात शुरू होने की बात सामने आई है।

 शहर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों पर उपचार करने के लिए निजी अस्पताल की जरूरत होने से निजी अस्पतालों को अनुमति देने की जानकारी वैद्यकीय अधीक्षक बापूसाहब नागरगोजे ने दी। नाशिक शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद मनपा की आरोग्य सुविधा कमजोर हुई है। अप्रैल माह में शहर में कोरोना का पहला मरीज मिला. परंतु शहर अनलॉक होने के बाद शहर में कोरोना की स्थिति भयावह हुई। जून से कोरोना का शहर में प्रकोप बढ़ा । आज की स्थिति में कोरोना पीड़ितों की संख्या 50 हजार हो गई है। तो 700 से अधिक नागरिकों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। आज की स्थिति में हर दिन कोरोना के एक हजार मरीज मिल रहे है। इससे कई समस्या निर्माण हो रही है।

ऑक्सीजन व वेंटिलेटर्स की कमी, निजी अस्पतालों में मरीजों की हो रही आर्थिक लूट, बेड है तो सेवा देने के लिए कोई नहीं है आदि समस्या निर्माण हुई है। इसके लिए मनपा का कमजोर आरोग्य विभाग जिम्मेदार है। मनपा सेवा देने के लिए सक्षम न होने से शहर में आए दिन निजी अस्पताल शुरू हो रहे है. कोविड के नाम पर शहर में पिछले तीन माह में 30 से अधिक अस्पताल शुरू हुए हैं। 3-4 नागरिक एक साथ आकर मनपा की अनुमती से शहर में बंद या निवासी क्षेत्र की इमारत किराए पर लेकर अस्पताल शुरू करने की जानकारी सत्यभामा गाडेकर व कमलेश बोडके ने दी।

नियमों के तहत परमिशन
सदस्यों द्वारा किए गए आरोप के बाद वैद्यकीय विभाग ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, शहर में नए क्लिनिक शुरू करने के लिए मनपा के अनुमति की जरूरत नहीं है। परंतु 15 बेड से अधिक बेड के लिए अनुमति लेना बंधनकारक है। शहर में आज की स्थिति में 651 अस्पताल शुरू है। इसमें 73 अस्पताल कोविड सेंटर के रूप में घोषित किए गए है। कोरोना के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए निजी अस्पतालों को नियमों के तहत अनुमति दी गई है। अस्पतालों की जांच कर उन्हें अनुमति देने का दावा भी आरोग्य विभाग ने किया।

Created On :   26 Sept 2020 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story