गुढ़ीपाड़वा पर 4 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा ‘आनंदाचा शिधा’

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। गुढीपाड़वा तथा भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती अवसर पर राज्य सरकार ने 100 रुपए में जरूरतमंदों को ‘आनंदाचा शिधा’ देने की घोषणा की। इस घोषणा से आम नागरिकों द्वारा खुशी जताई जा रही है। जिले में 4 लाख 11 हजार 454 परिवारों को इसका लाभ मिलने वाला है। जरूरतमंदों को मराठी नववर्ष गुढ़ीपाड़वा तथा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती अवसर पर सरकार ने 100 रुपए में ‘आनंदाचा शिधा’ देने का निर्णय लिया। इसके लिए नियोजन किया गया। दौरान जिला आपूर्ति विभाग ने कुछ जगह पर निरीक्षण अधिकारी की देखरेख में माल को गोडाउन में पहुंचाने का कार्य शुरू किया है। इसमें अंत्योदय के 1 लाख 38 हजार 486 लाभार्थि तथा प्राधान्य में 2 लाख 72 हजार 986 परिवारों का समावेश है। जबकि कहा जा रहा है कि कई जगह पर अब तक ‘आनंदाचा शिधा’ नहीं पहुंचने की चर्चा है। जिससे समय पर इसका जरूरतमंदों को लाभ होंगा या नहीं, एेसा सवाल उपस्थित हो रहा है।
आपूर्ति विभाग द्वारा बल्लारपुर तहसील में 22, 739, भद्रावती 25,081, ब्रह्मपुरी 36,210, चंद्रपुर 58,602, चिमूर 38,020, गांेडपिपरी 18,243, जिवती 16,125, कोरपना 21,531, मूल 25,059, नागभीड़ 29, 218, पोंभूर्णा 12, 752 तथा राजुरा तहसील 24,901 ‘आनंदाचा शिधा’ पहुंचाए जाने की जानकारी दी गई। राज्य सरकार द्वारा ‘आनंदाचा शिधा’ देने की घोषणा की है। लेकिन आम नागरिकों में समाधान व्यक्त किया जा रहा है। दौरान पेंशन की मांग को लेकर राज्य में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल है। जिससे आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों का भी समावेश है। जिससे आनंद का शिधा लाभार्थियों को समय पर मिलेगा क्या नहीं ऐसी स्थिति निर्माण हुई है।
Created On :   21 March 2023 3:44 PM IST