- Home
- /
- 5 हजार से अधिक लाभार्थियों ने...
5 हजार से अधिक लाभार्थियों ने डुबोयी पीएम आवास योजना की राशि

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिला परिषद की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को स्वयं का घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। योजना का लाभ पाने वाले आयोजनकर्ताओं को डेढ़ लाख रुपए अनुदान के तौर पर दिए जाते हैं। यह निधि निर्माणकार्य के अलग-अलग चरणों के तहत उपलब्ध कराई जाती है। जिले में अब तक कुल 68 हजार 183 लाभार्थियों को इस सहायता निधि की पहली किश्त वितरित की जाती है। लेकिन अनुदान प्राप्त होने के बाजवूद करीब 5 हजार 939 लाभार्थियों ने अब भी घर का निर्माणकार्य शुरू नहीं किया है।
यह जानकारी जिला परिषद के ग्रामविकास विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में सामने आई है। अमरावती जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 87 हजार 291 लाभार्थियों को अनुदान देने का लक्ष्य रखा गया था। लाभार्थियों की निर्धारित संख्या में से 70 हजार 377 आवेदनकर्ताओं को निधि सौंपी गई है। इनमें से 52 हजार 763 लाभार्थियों ने घर का निर्माणकार्य पूरा कर लिया है। किंतु 5 हजार 139 लाभार्थियों ने अनुदान की रकम प्राप्त करने के बाद निधि का उपयोग ही नहीं किया। दूसरी ओर जिन लाभार्थियों को फ्लैट स्कीम में घरकुल मंजूर किए गए हैं। उनके निर्माण का कार्य प्रशासन द्वारा काफी तेजी से किया जा रहा है।
चिखलदरा में सबसे अधिक फर्जीवाड़ा
अमरावती जिले की सभी 14 तहसीलों मेंसे अचलपुर के 432, अमरावती के 356, अंजनगांव सुर्जी के 192, भातकुली के 295, चांदुर रेलवे 273, चांदुर बाजार 499, दर्यापुर के 368, धामणगांव रेलवे 241, धारणी 797, मोर्शी 194, नांदगांव खंडेश्वर 314, तिवसा के 175, वरुड़ के 306 जबकि चिखलदरा तहसील में सबसे अधिक 1507 लाभार्थियों ने निधि मिलने के बावजूद घर का निर्माण नहीं किया है।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी
जिन लाभार्थियों ने अनुदान की निधि प्राप्त करने के बावजूद घर का निर्माण नहीं किया है। इनकी शिनाख्त कर उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बावजूद निर्माणकार्य न करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। अविश्यांत पंडा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिप
Created On :   5 Feb 2022 3:31 PM IST