- Home
- /
- कृषि मंडी में एक ही दिन में तुअर की...
कृषि मंडी में एक ही दिन में तुअर की 6 हजार क्विंटल से ज्यादा आवक

डिजिटल डेस्क, अमरावती। इन दिनों बाजार में तुअर को 5 हजार 700 से 6 हजार 119 रुपए क्विंटल के भाव मिलने से कृषि उपज मंडी में अब तक 6 हजार 585 क्विंटल तुअर की आवक हुई। वहीं, मंडी में चना और सोयाबीन की आवक भी सामान्य रही। दोपहर के समय तेज धूप के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के किसान अपना अनाज सुबह 9 बजे से पहले लेकर कृषि मंडी के सामने खड़े हो जाते हंै।
मौसम विभाग ने इस वर्ष विदर्भ में 10 जून तक मानसून सक्रिय होने का अनुमान व्यक्त करने से किसानों ने अपना खेती माल बेचकर खरीब बुआई की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल अमरावती कृषि उपज मंडी में तुअर को 5 हजार 700 रुपए से 6 हजार 119 रुपए क्विंटल के भाव मिल रहे हंै। वहीं, चने को 4 हजार 250 से लेकर 4 हजार 411 रुपए क्विंटल और सोयाबीन को 6 हजार 450 से लेकर 6 हजार 771 रुपए क्विंटल के भाव मिलने से किसान अनाज बिक्री के लिए कृषि मंडी की ओर अपना रुख कर रहे हैं। गुरुवार 19 मई को कृषि उपज मंडी में चने की आवक 3 हजार 42 क्विंटल रही तथा सोयाबीन की आवक 3845 रुपए रही।
Created On :   20 May 2022 2:54 PM IST