- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- More than 600 crores outstanding in Nagpur zone due to sluggish pace of Mahavitaran
दैनिक भास्कर हिंदी: महावितरण की सुस्त चाल से नागपुर जोन में 600 करोड़ से ज्यादा बकाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोनाकाल (मार्च से अक्टूबर) में बिजली बिल वसूली में आई सुस्ती के कारण नागपुर जोन में उपभोक्ताओं पर 600 करोड़ से ज्यादा का बिल बकाया हो गया है। राज्य की बात करें तो 6867.3 करोड़ बिजली बिल बकाया है, जिसमें कृषि पंपों का बिल शामिल नहीं है। महावितरण ने 13 नवंबर को परिपत्रक जारी कर वसूली पर ध्यान देने का फरमान जारी किया है।
महावितरण की हालत खराब
मार्च से अक्टूबर तक बिजली बिल वसूली बेहद धीमी रही। कोरोना संक्रमण के कारण महावितरण ने भी बिल भरने के लिए किसी उपभोक्ता को मजबूर नहीं किया। महावितरण की हालत खराब हो गई है। कंपनी पहले कर्मचारियों को बोनस देने के पक्ष में नहीं थी आैर अब जब बोनस देना है तो निधि की सख्त जरूरत हैै। महावितरण के कार्यकारी संचालक (बिलिंग एण्ड रेवेन्यू) ने 13 नवंबर को परिपत्रक जारी कर बिल वसूली पर ध्यान देने को कहा। बिजली बिल भरने के लिए उपभोक्ताआें को प्रोत्साहित करने को कहा। हर अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र की वसूली पर नजर रखेगा आैर ज्यादा से ज्यादा बिजली वसूली का प्रयास करेगा। इसके लिए सम्मेलन लेने व एकमुश्त राशि भरने में असमर्थ उपभोक्ताआें के लिए किश्त की सुविधा दी जाए।
नागपुर विभाग में 13 सौ करोड़ बकाया
नागपुर विभाग में नागपुर के अलावा वर्धा, चंद्रपुर, गोंदिया, भंडारा व गडचिरोली जिला आता है। विभाग में नागपुर (नागपुर-वर्धा), भंडारा (भंडारा-गोंदिया) व चंद्रपुर (चंद्रपुर-गड़चिरोली) जोन है। विभाग में 13 करोड़ का बिजली बिल बकाया है, जबकि नागपुर जोन में 6 सौ करोड़ से ज्यादा।
स्थायी रूप से बंद
बार-बार सूचना व चेतावनी देने के बावजूद बिजली बिल नहीं भरने पर नागपुर समेत राज्य में हजारों लोगों के विद्युत आपूर्ति स्थायी रूप से बंद कर दी गई है। कोरोनाकाल के पहले स्थायी रूप से जिनकी बिजली काटी गई, उन पर महावितरण का 286.9 करोड़ रुपए का बिल बकाया है।
परिपत्रक मिला है, वसूली पर काम होगा
मुख्यालय से बिजली वसूली के संबंध में परिपत्रक आया है। उपभोक्ताआें को बिजली बिल भरने के लिए आगे आना चाहिए। परिपत्रक में जो सूचनाएं दी गई हैं, उस पर अमल करके बिजली बिल की वसूली की जाएगी। बिल भरने की रफ्तार सुस्त है। सम्मेलन लेकर व चर्चा करके उपभोक्ताआें को बिल भरने के लिए प्रेरित किया जाएगा। -अजित ईगतपुरीकर, पीआरओ, महावितरण, नागपुर
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मित्र ने ही युवक का सिर कुचल मार डाला
दैनिक भास्कर हिंदी: मातृ वंदना योजना में उपराजधानी महाराष्ट्र में अव्वल
दैनिक भास्कर हिंदी: अब नागपुर में ही होगी रेलगाड़ियों के चक्कों की मरम्मत
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के 2 हजार लोगों का लिया सैंपल 50% में "एंटीबॉडी' पॉजिटिव मिली
दैनिक भास्कर हिंदी: BJP ने नागपुर विभाग स्नातक सीट से संदीप जोशी को दिया टिकट