अमरावती शहर में लगेगी 70 से ज्यादा डीपी , प्रस्ताव तैयार

More than 70 DPs will be set up in Amravati city, proposal ready
अमरावती शहर में लगेगी 70 से ज्यादा डीपी , प्रस्ताव तैयार
मिलेगी राहत अमरावती शहर में लगेगी 70 से ज्यादा डीपी , प्रस्ताव तैयार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बिजली विभाग द्वारा केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजे गए डीपीआर के प्रस्ताव में सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में आपको बिजली सप्लाई की खामियां दूर होती दिखाई दे सकती है। विभाग की ओर से केंद्र सरकार के पास करीब 48 करोड़ रुपए का डीपीआर प्लान भेजा गया था। विभाग से जुड़े अधिकारिक सूत्र बताते हैं कि, भेजे गए प्रस्ताव पर अब जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। बता दें कि, अमरावती शहर की आबादी और दायरा दोनों दिन-ब-दिन तेजी के साथ बढ़ रहे हैं।

बिजली की डिमांड भी यहां हर साल पहले के मुकाबले काफी बढ़ जाती है। ऐसे में बिजली सप्लाई की अहम कड़ी डीपी (डिस्ट्रिब्यूशन पैनल) पर किसी भी प्रकार का लोड न बढ़े इसके लिए नए इलाकों और बिजली आपूर्ति के भार को बांटने के लिए नए डीपी लगाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जाता है। शहर सीमा में महावितरण के पास ऐसे करीब 2700 डीपी है। अब इस साल सरकार के पास और नए 70 डीपी जोड़ने का प्रस्ताव भेजा गया था। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रत्येक डीपी के स्थापन में करीब 10 लाख रुपए का अनुमानित खर्च रहता है। इसी तरह 5 नए सब स्टेशन्स भी स्थापित करने का प्लान प्रस्ताव में शामिल है। साथ ही कुछ इलाकों में नई लाइनें भी बिछाई जाएंगी। करीब 4 माह पहले 48 करोड़ रुपए के भेजे गए इस डीपीआर को अब जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। ऐसा होने पर शहर में बिजली आपूर्ति में नया संचार जगने की उम्मीद है।

राजकमल चौक और मालवीय चौक  में घंटों बंद रही बिजली  
गर्मी के मौसम में दोपहर के समय अचानक अगरबत्ती गुल हो जाए, तो कमरे भीतर बैठना मुहाल हो जाता है। ऐसी ही कुछ स्थिति गुरुवार को राजकमल और मालवीय नगर चौक के आस पास के इलाकों में रही। केबल लाइन में लोड बढ़ जाने की वजह से केबल में खराबी आ गई और लाइन ट्रिप हो गई। इससे दिन में दो बार घंटे-घंटे भर के लिए परिसर की लाइनें बंद रहीं।  इन दोनों चौराहों के आस-पास बड़े पैमाने पर रिहायशी और मार्केट एरिया होने से न केवल नागरिकों को बल्कि व्यापारियों को भी काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर तीन बजे के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया। बिजली आते ही लोगों ने राहत की सांस ली। 
 

Created On :   8 April 2022 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story