14 जुआडिय़ों से 75 हजार से ज्यादा रुपए जब्त - 

More than 75 thousand rupees seized from 14 gamblers
14 जुआडिय़ों से 75 हजार से ज्यादा रुपए जब्त - 
14 जुआडिय़ों से 75 हजार से ज्यादा रुपए जब्त - 

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  कोतवाली एवं ओमती थानांतर्गत 2 जुआ फड़ों में छापा मारकर क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने 3 जून की रात 14 जुआडिय़ों को हिरासत में लेकर उनसे 75 हजार 440 रुपए भी जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार रात के समय मुमताज बिल्डिंग के पास दबिश दी तो यहाँ 7 जुआड़ी  प्रतीक जैन उर्फ बादशाह (विजय नगर), सलीम अंसारी उर्फ छोटू (चारखंबा गोहलपुर), सम्यक जैन (संगम कॉलोनी), अरविंद विश्वकर्मा (फूटाताल बढ़ई मोहल्ला), असलम खान (कछपुरा लार्डगंज), नितिन कचलिया (हरसिद्धि माता मंदिर हनुमानताल) एवं अमन जायसवाल को पकड़कर 34 हजार 40 रुपए पुलिस ने जब्त किए। इसी प्रकार ओमती थानांतर्गत नागरथ चौक पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे जुआ खेल रहे जुआड़ी श्याम गुप्ता (मदर टेरेसा नगर माढ़ोताल), कृष्णा नामदेव जैन मंदिर (हनुमानताल), एम. रहमान (सिविल लाइन), अभिषेक रैकवार (पुल नंबर 3) गणेश थापा एवं आशीष रैकवार (नागरथ चौक) के अलावा मोनू उर्फ मनीष ठाकुर (पुलिस लाइन) को पकड़कर उनके पास से ताश के पत्ते एवं 41 हजार 400 रुपए पुलिस ने जब्त किए हैं।
सटोरिया को पकड़कर 7040 रुपए किए जब्त- गोहलपुर थानांतर्गत पुलिस टीम ने एक सटोरिया से 7040 रुपये जब्त किये हैं। पुलिस के अनुसार बीते 3 जून की रात्रि क्राइम ब्रांच को सूचना मिलने पर जब एक टीम राजुल ड्रीम सिटी के पास पहुँची तब यहाँ एक व्यक्ति सट्टा-पट्टी लिखते हुए नजर आया। इसके बाद घेराबंदी कर जब उसे पकड़ा गया तो उसने अपना नाम  महुआखेड़ा अमखेरा गोहलपुर निवासी 20 वर्षीय सौरभ चौधरी बताया और सट्टा-पट्टी के साथ ही नकद 7 हजार 40 रुपये भी पुलिस के सुपुर्द कर दिए।
 

Created On :   5 Jun 2021 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story