- Home
- /
- अमरावती में बसों की तिगुनी से अधिक...
अमरावती में बसों की तिगुनी से अधिक फेरियां

डिजिटल डेस्क, अमरावती । दीप पर्व के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है। ऐसे में जहां संभाग के अकोला, यवतमाल वाशिम जैसे जिलों में कर्मियों की हड़ताल से बसों को लेकर मारामारी दिख रही है। वहीं इसके उलट अमरावती जिले में बसों की फेरियां तिगुना अधिक हो गई है। फिलहाल जिले में कर्मचारियों की हड़ताल का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि अधिकतर चालक व वाहक कार्य पर लौट चुके हैं।
अमरावती जिले में सामान्य दिनों में करीब 611 फेरियां रोजाना की जा रही थी। किंतु फिलहाल 1785 फेरियां संपूर्ण जिले से पूरी हो रही है। यह स्थिति तब है जब महामंडल द्वारा कई मार्गो की बसों को बंद कर दिया गया है। दिवाली के बाद अगले 5 दिनों में 200 फेरियां अधिक बढ़ाने की जानकारी आगार नियंत्रक कार्यालय की ओर से दी गई है। आगार नियंत्रक श्रीकांत गभणे द्वारा बताया गया कि फिलहाल दीप पर्व के चलते यात्री की बढ़ी संख्या से महामंडल को पिछले तीन दिनों में औसत 1 करोड़ 30 लाख की आमदनी प्रतिदिन हुई है। अगले सप्ताह विशेष फेरियों में अधिक बढ़ोतरी होने से इस आमदनी में भी इजाफा होगा।
Created On :   2 Nov 2021 2:26 PM IST