यात्रियों का सामान चुराने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

Morva police have caught a thief in the charge of robbing luggage
यात्रियों का सामान चुराने वाले शातिर चोर गिरफ्तार
यात्रियों का सामान चुराने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली (बैढऩ)। मोरवा पुलिस ने रेल यात्रा कर रहे यात्रियों का सामान लूटने के आरोप में एक शातिर चोर को धरदबोचा है।  मामले को लेकर बताया जाता है कि फरियादी अरुण कुमार सोनी पिता चंद्रशेखर सोनी उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट देवराज नगर थाना रामनगर जिला सतना हाल मुकाम आरपीएल कॉलोनी क्वार्टर नंबर 8 बीना रोड ऑडी मोड अनपरा जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश अपने मूल निवास ग्राम देवराज नगर बहन की शादी के कार्यक्रम में परिवार सहित हिस्सा लेने गया था । और पूरा परिवार शनिवार को व्योहारी से इंटरसिटी ट्रेन से वापस सिंगरौली आ रहा था।

महदेईंया स्टेशन में ट्रेन काफी देर तक खड़ी रहने के कारण अरुण सोनी ने अपनी गाड़ी मोरवा रेलवे स्टेशन से गोरबी बुलाया और ट्रेन से उतर कर परिवार सहित गोरबी बाजार में अपनी गाड़ी का इंतजार करने लगा। कुछ देर के लिए वह अपना सामान वहीं छोड़ कर बाथरुम चला गया, उसी बीच मौका पाकर अज्ञात बदमाशों ने अरुण सोनी की पत्नी का पर्स जिसमें सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन एवं अन्य सामान पासबुक वगैरा करीब 95000 नगद रखे हुए थे उसे चोरी कर लिया। मामले की जानकारी होने पर फरियाद परिवार ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। रिपोर्ट के बाद  मोरवा पुलिस ने अपराध क्रमांक 257/18 धारा 379 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी।

ऐसे की कार्यवाही
 पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी सिंगरौली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह रघुवंशी द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु जगह-जगह टीम भेजी गई। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर मदहिया रेलवे स्टेशन से राजेंद्र नाई उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कुआ थाना पपौन्ध जिला शहडोल संदिग्ध अवस्था घूमने की जानकारी प्राप्त हुई। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ में उसने चोरी की घटना को स्वीकार किया और उसकी निशानदेही में चोरी की गई समान की भी पुलिस ने बरामदगी कर ली। आरोपी राजेंद्र पिता शंकर नापिक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

ये रही पुलिस टीम
कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र नरेंद्र सिंह रघुवंशी, उप निरीक्षक सरनाम सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक अनिल मिश्रा, आरक्षक रामेश्वर धाकड़, राजबहोर, त्रिवेणी तिवारी व प्रतीक की अहम भूमिका रही।

 

Created On :   7 May 2018 11:48 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story