- Home
- /
- मेडिकल के ICU में अधिकांश AC खराब...
मेडिकल के ICU में अधिकांश AC खराब मरीजों की जान से खिलवाड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) के अतिदक्षता विभाग (ICU) में लगे एसी बड़ी संख्या में खराब पड़े हैं। ऐसे में कानपुर के हैलट अस्पताल जैसा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ICU ठंडा नहीं होने की वजह से खिड़कियों को खोल कर रखा जाता है, जिससे ICU में अजीब सी दुर्गंध आती रहती है। ICU का स्टॉफ भले ही रोज-रोज ऐसे वातावरण में रहने का आदि हो गया हो गया है, लेकिन मरीजों के लिए यह किसी खतरे से कम नहीं है।
ऐसी बनी हुई है स्थिति
मेडिकल का मेडिसिन ICU 4 कमरों में बंटा हुआ है। इसमें पहले कक्ष में कहने के लिए तो 9 एसी लगे हैं। इसमें 5 पुराने और 4 नए एसी लगे हैं, लेकिन काम सिर्फ 2 ही कर रहे हैं। दूसरे कक्ष में 1 एसी लगा है, जो काम कर रहा है। तीसरे कक्ष में 4 एसी में से एक खराब है, जबकि चौथे कमरे में लगा एसी काम कर रहा है। हैरानी की बात यह है कि पूरे ICU में अजीब-सी दुर्गंध आती है, जिससे सांस लेने में परेशानी होती है। ऑक्सीजन पर रहने वाले मरीजों की हालत क्या होगी, इसका सहज ही अंजादा लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि इसी महीने 7 जून को कानपुर के हैलट अस्पताल के ICU में एसी बंद होने से 5 मरीजों की मौत हो गई थी।
जरूरत के अनुसार नहीं होती कूलिंग
मेडिसिन ICU में जो भी एसी लगे हैं, वे जरूरत के हिसाब से कूलिंग नहीं करते हैं, जिसके चलते गर्मी और उमस का माहौल रहता है। हालत यह बन जाती है कि गर्मी से बचने के लिए खिड़कियों को खोलना पड़ता है। यह स्थिति हमेशा ही बनी रहती है, जिससे ज्यादातर समय खिड़कियां खुली रहती हैं। इससे कमरे में धूल आदि के प्रवेश करने से संक्रमण फैल सकता है, जो मरीज के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
Created On :   10 Jun 2018 2:38 PM IST