मां ने किडनी देकर पुत्र को दूसरी बार दिया जीवन

Mother gave life to son for second time by giving kidney
मां ने किडनी देकर पुत्र को दूसरी बार दिया जीवन
सुपर स्पेशलिटी में सफल आपरेशन मां ने किडनी देकर पुत्र को दूसरी बार दिया जीवन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। किडनी की बीमारी से त्रस्त युवक पर विभागीय संदर्भ अस्पताल (सुपर स्पेशलिटी) की टीम ने किडनी प्रत्यारोपण की सफल शल्यक्रिया की। इस युवक को उसकी मां ने किडनी दी है। शल्यक्रिया के बाद दोनों का स्वास्थ्य सकुशल रहने से युवक को अस्पताल से घर जाने की अनुमति दी गई है।  इस अवसर पर जिलाधिकारी पवनीत कौर ने उपस्थित रहकर युवक के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और उसे शुभकामनाएं दी। डॉ. श्रीकांत महल्ले, डॉ.  मंगेश मेंढे भी इस समय उपस्थित थे। अमर खराटे नामक यह युवक बुलढाणा जिले के शेगांव का निवासी है। उसकी उम्र 36 वर्ष है।  उसकी मां रत्नमाला खराटे यह 58 वर्ष की है। अमर को पिछले ढाई वर्ष से किडनी की बीमारी थी। उन्हें शल्यक्रिया करोने की डॉक्टरों ने सलाह दी थी।  अमर की मां रत्नमाला खराटे ने अपने बेटे को किडनी देने का निर्णय लिया। उसके अनुसार विभागीय संदर्भ अस्पताल में शल्यक्रिया करना निश्चित हुआ। नेफ्रॉलॉजिस्ट डॉ. निखिल बडनेरकर ने इस बाबत मार्गदर्शन किया। जरूरी सभी जांच की गई। 21 जुलाई को अमर को विभागीय संदर्भ अस्पताल में दाखिल किया गया। उस पर 22 जुलाई को सफल शल्य क्रिया की गई। शल्यक्रिया के बाद स्वास्थ्य अच्छा होने से उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई। शल्य विशारद डॉ. संजय कोलते, डॉ. राहुल पडोले, डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. राहुल धुले तथा बधिरिकरण विशेषज्ञ डॉ. प्रणीत घोडमारे, डॉ. पूर्णिमा वानखडे, डाॅ. बालकृष्ण बागवाले की टीम ने यह शल्यक्रिया पूर्ण की। जिला शल्य चिकित्सक डॉ. प्रमाेद निरवणे, डॉ. श्रीकांत महल्ले आदि ने मार्गदर्शन व सहयोग किया। 
 

Created On :   5 Aug 2022 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story