मृत बेटे को घायल समझ रात पर हल्दी का लेप लगाती रही मां

Mother kept applying turmeric paste at night considering dead son injured
मृत बेटे को घायल समझ रात पर हल्दी का लेप लगाती रही मां
मृत बेटे को घायल समझ रात पर हल्दी का लेप लगाती रही मां

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घर में गिरने से मर चुके बेटे को जिंदा समझकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला उसके चोट पर रातभर हल्दी का लेप लगाती रही। घटना मुंबई के कालीना इलाके में सोमवार देर रात हुई। जब बेटा सुबह देर तक नहीं उठा तो परेशान मां ने रिश्तेदारों को फोन कर इसकी जानकारी दी। उनके आने पर इस बात की खुलासा हुआ कि व्यक्ति मर चुका है। परिवार मूल रूप से मेघालय का रहने वाला है।  कालीना विभाग के एसीपी अविनाश धर्माधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला अपने दो बेटों के साथ रहती है जिसमें से बड़ा बेटा पहले से ही बीमारी के चलते बिस्तर पकड़ चुका है। दूसरा बेटा सोमवार देर रात नशे की हालत में बाथरुम में गिर गया जिसके चलते लगी चोट से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 महिला को लगा कि नशे में गिरने के चलते वह उठ नहीं पा रहा है। महिला का बड़ा बेटा बिस्तर से उठ नहीं सकता इसलिए वह अकेले ही किसी तरह छोटे बेटे को खींचकर बिस्तर तक लाई और बड़े बेटे के पास लिटा दिया। महिला ने छोटे बेटे के शरीर पर चोट के निशान देखे तो उस पर हल्दी का लेप लगाकर रातभर उसके पास बैठी रही। उसे उम्मीद थी कि बेटा अगली सुबह नशा उतरने पर उठ जाएगा। लेकिन जब वह सुबह नहीं उठा तो बुजुर्ग महिला ने रिश्तेदारों को फोन किया साथ ही पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। उस व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। परिवार ने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह लॉकडाउन से ही बेरोजगार था और परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।  

Created On :   24 Feb 2021 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story