शरारत करने पर बच्ची को मोमबत्ती से लगाए चटके, मां और चाची गिरफ्तार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शरारत करने पर बच्ची को मोमबत्ती से लगाए चटके, मां और चाची गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घर में खेलते-खेलते शरारत करने वाली पांच साल की मासूम बच्ची को मोमबत्ती के चटके देने वाली उसकी मां और चाची को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना नई मुंबई के कलंबोली इलाके की है। मामले में बच्ची के पिता ने  पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।

जानकारी के अनुसार, बच्ची के पिता घनश्याम यादव सब्जियां बेचकर गुजर बसर करते हैं। यादव परिवार के साथ कलंबोली के रोजपाली गांव में रहते हैं। बुधवार को वे अपना काम खत्मकर घर वापस आए तो उन्होंने पांच साल की बेटी साक्षी के शरीर पर जलने के कई दाग देखे। उन्होंने बच्ची से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी मां और चाची ने ही उसे मोमबत्ती से जलाया है। यादव ने अपनी पत्नी अनीता से इसकी वजह पूछी तो उसने बताया कि बच्ची शरारत कर रही थी इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए उसे मोमबत्ती के चटके दिए।

बच्ची की चाची रिंकी यादव भी इस हरकत में शामिल थी। बच्ची के साथ इस निर्दयता से आहत यादव ने कलंबोली पुलिस स्टेशन में अनीता और रिंकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सीनियर इंस्पेक्टर सतीश गायकवाड ने बताया कि मामले में बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर बाल न्याय कानून 2000 की धारा 75 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष चव्हाण मामले की छानबीन कर रहे हैं।

Created On :   7 Feb 2019 8:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story