- Home
- /
- कॉलेजों में 21 फरवरी को मनाएंगे...
कॉलेजों में 21 फरवरी को मनाएंगे मातृभाषा दिवस

डिजिटल डेस्क, नागपुर । स्टूडेंट्स में अपनी मातृभाषा को लेकर रूचि निर्माण करने यूजीसी ने कदम उठाए हैं। जिसमें सभी कालेजों में 21 फरवरी को मातृभाषा दिवस मनाने का आदेश दिया गया है। यूजीसी का मानना है कि एक ओर जहां देश में अंगरेजी भाषा का बोलबाला है, कहीं न कहीं विद्यार्थी अपनी मातृभाषा सहित अन्य भारतीय भाषाओं के महत्व को नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने खुद कदम उठाते हुए स्टूडेंट्स को मातृभाषा के विविध पहलुओं से अवगत कराने का निर्णय लिया है। कालेजों में मातृभाषा दिवस मनाने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
यूजीसी ने दिए हैं आदेश
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देशभर के सभी विश्वविद्यालयों और काॅलेजों को 21 फरवरी को "मातृभाषा दिवस" मनाने के आदेश दिए हैं। यूजीसी के अनुसार विद्यार्थियों में अपनी मातृभाषाओं सहित अन्य भारतीय भाषाओं के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन जरूरी है। दरअसल 21 फरवरी को यूनिस्को ने अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस घोषित कर रखा है। ऐसे में यूजीसी ने भी इस दिशा में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में विविध आयोजन कराने के आदेश जारी किए हैं। यूजीसी के अनुसार इस दिन कॉलेजों को अपने यहां भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद स्पर्धा, गायन, निबंध, पेंटिंग, संगीत और ड्रामा, प्रदर्शनी आयोजित की जाए।
सांस्कृतिक मुद्दों पर होंगे कार्यक्रम
यह कार्यक्रम बहुभाषिय समाज के आर्थिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर आधारित होने चाहिए। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य भारत में भाषाई विविधता से विद्यार्थियों को अवगत कराने का है। यूजीसी को यकीन है कि इन आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों भारतीय भाषाओं के उपयोग के लिए प्रेरित होेंगे। साथ ही वे यह समझने में सक्षम होंगे कि भारत में विविध वर्गों की संस्कृति कैसी है, यहां साहित्य, कला और हस्तलिपियों की कितनी विविधता मौजूद है। यूजीसी ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि यह आयोजन कम से कम दो या दो से अधिक भारतीय भाषाओं में होना चाहिए।
Created On :   20 Feb 2018 2:32 PM IST