अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से मोटर साइकिल सवार दुग्ध विक्रेता की मौत

Motor cycle rider dies due to accident of uncontrolled truck
अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से मोटर साइकिल सवार दुग्ध विक्रेता की मौत
पन्ना अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से मोटर साइकिल सवार दुग्ध विक्रेता की मौत


डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर के मोहन निवास चौराहा में आज शुक्रवार को सुबह ०९ बजे दुखद सडक़ हादसा हो गया। पन्ना छतरपुर एनएच राष्ट्रीय राज्य मार्ग स्थित मोहन निवास चौराहे में अनियंत्रित हुए एक ट्रक द्वारा मोटर साइकिल में सवार दुग्ध विक्रेता की मोटर साइकिल में ठोकर मार दी जिससे मोटर चला रहा दुग्ध विक्रेता ट्रक के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय पन्ना ले जाया गया जहां दुग्ध विक्रेता राजेन्द्र सिंह पिता हुकुम सिंह यादव निवासी ग्राम मनौर की मौत हो गई। वहीं जब हादसा घटित हुआ अनियंत्रित ट्रक किराना दुकान तक घुस गया जिससे दुकान के सामने लगे टीन छप्पर क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है दुकान के पास आधा दर्जन लोग मौजूद थे किन्तु तेजी के साथ वहां हट कर बाल-बाल बच गये।

 

घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी-०९ एचएच-३७३१ सतना से छतपुर की ओर जा रहा था वहीं मनोैर निवासी दुग्ध विक्रेता अपनी मोटर साइकिल से सडक़ मार्ग में सतना मार्ग की ओर था। मोहन निवास चौराहे के समीप तेज रफ्तार ट्रक तथा मोटर साइकिल के बीच क्रांसिग हो रही उसी दौरान अनियंत्रित हुए ट्रक मोटर साइकिल को ठोकर मारते हुए वहीं स्थित किराना दुकान में घुस गया। ट्रक ने जब मोटर साइकिल को ठोकर मारी तो मोटर साइकिल सवार दुग्ध विक्रेता ट्रक के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार ट्रक चालक विरूद्ध पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा २७९,३०४ तथा १८४ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया गया है। आरोपी चालक को भी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। किरान दुकान चालने वाले हेतराम शिवहरे द्वारा अनियंत्रित ट्रक के दुकान मेंं घुसने से दुकान को भी क्षति तथा घटना को लेकर पुलिस को आवेदन दिया तथा कार्यवाही की मांग की है। 
संकीर्ण चौराहा अंधा मोड़, हो चुके हैं कई हादसे
स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच-३९ पर तेंज रफ्तार वाहन निकलते है चौराहे के सर्कीण मोड़ अंधी मोड़ और अतिक्रमण होने से आए दिन हादसे होते है इस घटना के पहले मोैते हो चुकी है चौराहें में स्पीड बे्रकर का होना चौडीकरण कार्य होना बेहद जरूरी है परंतु जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे है। 

Created On :   5 Nov 2022 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story