घर के सामने से उड़ाते थे मोटर साइकिल , पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा

Motor cycle was blown from front of house, police caught 2 accused
घर के सामने से उड़ाते थे मोटर साइकिल , पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा
घर के सामने से उड़ाते थे मोटर साइकिल , पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सावनेर थाना क्षेत्र की हद से बाइक चुराने के आरोप में लिप्त दो लोगों को सावनेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
घर के सामने पार्क की थी
जानकारी के अनुसार डब्ल्यूसीएल कॉलोनी, सद्भावना नगर, पाटणसावंगी निवासी ऋषिकेश रामनारायण कश्यप (25) ने 17 मई की रात करीब 11 बजे अपनी मोटरसाइकिल (एम.एच.-40-बी.वाई.-3575) घर के सामने पार्क की थी, जिसे अज्ञात आरोपी चुरा ले गए। सुबह जब किसी काम से बाहर जाने के लिए ऋषिकेश निकला, तो बाइक नदारद थी। आस-पास पूछताछ के बाद कोई जानकारी नहीं मिलने पर सावनेर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। 

पुलिस को देखकर भागने लगे
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को परमवीर राजेश सिंह (22) व मुशरफ फकरे आलम खान (20), दोनों पाटणसावंगी खदान निवासी, डब्ल्यूसीएल कॉलोनी परिसर में संदिग्ध स्थिति में घूम रहे थे। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे। 

आरपियों ने चोरी कबूली
हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर परिसर से बाइक चुराने की बात उन्होंेने स्वीकार की।  पश्चात चोरी की बाइक जब्त की गई। सावनेर पुलिस स्टेशन में धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों को गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
 

Created On :   24 May 2021 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story