- Home
- /
- रफाल सर्विस सेंटर के लिए एमओयू...
रफाल सर्विस सेंटर के लिए एमओयू शीघ्र, मसौदा तैयार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) ने नागपुर (मिहान) में मल्टी-मॉडल इंटरनेशनल हब एयरपोर्ट में अपने प्लॉट के एक हिस्से को सब-लीज पर देने की सुविधा के लिए डसॉल्ट रिलायंस एयरोस्पेस एक्सप्रेस लिमिटेड (डीआरएएल) के साथ हस्ताक्षर किए जाने वाले समझौते के मसौदे को अंतिम रूप दिया। इससे फ्रांसीसी कंपनी के लिए रफाल लड़ाकू विमान सर्विसिंग सेंटर स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त होगा।
एक से डेढ़ साल में आने की उम्मीद
एमएडीसी के प्रबंध निदेशक दीपक कपूर ने इस बात की पुष्टि कर दी है। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने यह जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि, “हमने मंगलवार को समझौते के मसौदे को अंतिम रूप दे दिया है। समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद, डीआरएएल हमें मिहान में डसॉल्ट एविएशन को उनकी भूमि के उप-पट्टे के हिस्से के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए कुछ प्रीमियम का भुगतान करेगा। फ्रांसीसी कंपनी के अगले एक से डेढ़ साल में रफाल लड़ाकू विमान सर्विसिंग सेंटर के साथ मिहान में आने की उम्मीद है।
बड़ी इकाई शुरू करने की योजना : डीआरएएल के पास मिहान में 104 एकड़ जमीन है और यहां एक विमान निर्माण सुविधा चलाती है। कुछ महीने पहले एमएडीसी के एमडी के रूप में दीपक कपूर की नियुक्ति हुई है। दो दिन पहले, इंदामेर एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने स्पाइसजेट विमान की सर्विसिंग के लिए मिहान में 24 एकड़ के भूखंड पर अपनी रख-रखाव, मरम्मत और समग्र (एमआरओ) इकाई को चालू कर दिया। हाल ही में परसिस्टेंट सिस्टम नाम की एक प्रमुख आईटी कंपनी ने मिहान में 15 एकड़ का प्लॉट खरीदा, जहां जल्द ही एक बड़ी इकाई शुरू करने की योजना है।
Created On :   29 July 2021 12:11 PM IST