ई-कामर्स कंपनी से माऊथवाश मंगाया, आ गया मोबाइल फोन

Mouthwash ordered from e-commerce company, mobile phone has arrived
ई-कामर्स कंपनी से माऊथवाश मंगाया, आ गया मोबाइल फोन
ई-कामर्स कंपनी से माऊथवाश मंगाया, आ गया मोबाइल फोन

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मंहगे सामान की जगह ईट, पत्थर या नकली सामान मिलने की शिकायतें तो अक्सर आतीं रहतीं हैं लेकिन मुंबई के एक व्यक्ति के साथ बिल्कुल उलट अनुभव हुआ। ट्वीटर के जरिए अपनी परेशानी साझा करते हुए लोकेश डागा नाम के व्यक्ति ने लिखा है कि उन्होंने कोलगेट कंपनी का माउथ वाश मंगाया था लेकिन इसकी जगह उन्हें रेडमी 10 फोन मिल गया। डागा इसलिए परेशान थे कि माउथवाश का आर्डर कैंसिल करने की भी सुविधा नहीं थी।  इसलिए उन्होंने अमेजॉन को ट्वीट कर इस गड़बड़ी की जानकारी दी। डागा ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने पैकेट के नीचे मौजूद एक बिल की तस्वीर साझा की है जिससे पता चलता है कि फोन दरअसल तेलंगाना के किसी व्यक्ति ने ऑर्डर किया था लेकिन वह उनके पास आ गया।

 डागा ने लिखा कि वे चाहतें हैं कि फोन इसे ऑर्डर देने वाले व्यक्ति के पास पहुंच जाए। डागा ने 4 बोतल माउथवाश के लिए 10 मई को ऑर्डर दिया था और इसकी कीमत 396 रुपए थी। गुरूवार को उनके पास डिलिवरी आई तो पैकेट खोलने के बाद वे हैरान रह गए क्योंकि उसमें रेडमी 10 फोन था जिसकी कीमत 13 हजार रुपए थी। ई-कॉमर्स वेबसाइट के नियमों के मुकाबिक माउथवॉश जैसे उत्पादों को वापस नहीं किया जा सकता इसलिए डागा ने शिकायत के लिए ट्विटर का सहारा लिया और उन्होंने टैग कर ईकॉमर्स वेबसाइट को इसकी जानकारी दी। उन्होंने खुद को मिले फोन और अपने ऑर्डर की तस्वीरें पोस्ट कीं। साथ ही कंपनी से अनुरोध किया कि वह मोबाइल सही खरीदार तक पहुंचाए।
 

Created On :   14 May 2021 2:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story