मध्यान्ह भोजन खाने के बाद 13 बच्चे अचानक हुए बीमार, होने लगी उल्टियां

MP: After eating midday meal in Balaghat, 13 children fell ill
मध्यान्ह भोजन खाने के बाद 13 बच्चे अचानक हुए बीमार, होने लगी उल्टियां
मध्यान्ह भोजन खाने के बाद 13 बच्चे अचानक हुए बीमार, होने लगी उल्टियां

डिजिटल डेस्क लांजी बालाघाट । यहां  मध्यान्ह भोजन खाने के बाद प्रायमरी स्कूल के बच्चों को उल्टियां होने लगीं जिससे उन्हेें आनर फानन में अस्पताल दाखिल कराया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत लांजी के अंतर्गत प्राथमिक शाला करपात्री में कक्षा तीसरी चौथी पांचवी में पढऩे वाले बच्चों की 14 मार्च की शाम लगभग 5 बजे अचानक तबीयत खराब होने पर उल्टी दस्त होने की शिकायत उपरांत सभी बच्चों को इक_ा कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल लांजी लाकर भर्ती किया गया जहां प्राथमिक उपचार उपरांत सभी बच्चे स्वस्थ होने पर रात्रि लगभग 10 बजे सभी को छुट्टी दे दी गई थी ।
सारी रात चला इलाज
इसी बीच कुछ बच्चों द्वारा पुन: उल्टी करने पर पालकों द्वारा बच्चों को घर ना ले जाने की बात पर सभी बच्चों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जिन्हें रात्रि लगभग 10:45 बजे एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय ले जाने की व्यवस्था की गई । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्राथमिक शाला करपात्री में सभी बच्चों ने मध्यान्ह भोजन किया उस वक्त भी बच्चों द्वारा मध्यान्ह भोजन में मिट्टी के तेल की गंध आने की शिकायत की थी जिस पर रसोइयों द्वारा समझा दिया गया कि कुछ नहीं होता खाना खा लो । सभी बच्चों ने दोपहर 2 बजे खाना खाने के बाद 4 बजे तक स्कूल में रहे एवं इसके उपरांत घर जाने के पश्चात कुछ बच्चों की तबीयत खराब हुई ।
बच्चे करने लगे उल्टियां
जब एक-एक कर बच्चे उल्टी करने लगे तब फाल्गुन द्वारा स्कूल में खाने के संबंध में पूछे जाने पर बच्चों ने खाने में मिट्टी के तेल की गंध आने की बात परिजनों को बताई । अब यह जांच का विषय है कि मध्यान्ह भोजन खाने से ही बच्चों की तबीयत खराब हुई अथवा किसी अन्य कारण से साथ ही यह भी जांच का विषय है कि मध्यान भोजन में क्या-क्या मिला। जिससे बच्चों की तबीयत खराब हुई बाहर हाल बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार आर पी मार्को नायब तहसीलदार कैलाश कन्नौज एवं शिक्षा विभाग से जुड़े लोग सिविल अस्पताल पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया।

 

Created On :   15 March 2018 2:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story