मप्र अग्रवाल महासभा का युवा संवाद आज,पीएम को भेजेंगे ढाई लाख पोस्टकार्ड

मप्र अग्रवाल महासभा का युवा संवाद आज,पीएम को भेजेंगे ढाई लाख पोस्टकार्ड
मप्र अग्रवाल महासभा का युवा संवाद आज,पीएम को भेजेंगे ढाई लाख पोस्टकार्ड

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा ने आज युवा संवाद का कार्यक्रम रखा है। कार्यक्रम भोपाल के अशोका गार्डन के पेट्रोल पंप के पास आयोजित किया गया है। मप्र अग्रवाल महासभा के महामंत्री रामेश्वर अग्रवाल एवं युवा अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल ने संयुक्त रुप से बताया कि इसमें पूरे प्रदेश से युवा महासभा के प्रांतीय पदाधिकारी भाग लेंगे। इन्हें मप्र अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष गोविन्द गोयल संबोधित करेंगे। 

PM को भेजे जाएंगे ढाई लाख पोस्टकार्ड
कुछ महिनों से अग्रवाल समाज के लोगों पर जानलेवा हमला, अपहरण एवं हत्या व लूटपाट काफी बढ़ गई है। इसलिए मप्र अग्रवाल महासभा ने पूरे प्रदेश से 2 लाख 50 हजार पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजने की योजना बनाई है। साथ ही ध्वज यात्रा पूरे प्रदेश व तहसील स्तर पर निकालकर अग्रवाल बंधुओं को संगठित करने का संकल्प भी मप्र युवा महासभा ने लिया है। इस मामले में व्यापक रणनीति रविवार 27 अगस्त को युवा संवाद कार्यक्रम में बनाई जाएगी। 

Created On :   27 Aug 2017 8:47 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story