गड़चिरोली जिले में रेल परियोजनाओं से खुलेंगे विकास के मार्ग : अशोक नेते

MP ashok nete on development from Rail projects in Gadchiroli district
गड़चिरोली जिले में रेल परियोजनाओं से खुलेंगे विकास के मार्ग : अशोक नेते
गड़चिरोली जिले में रेल परियोजनाओं से खुलेंगे विकास के मार्ग : अशोक नेते

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सांसद अशोक नेते ने कहा कि राज्य के सबसे पिछड़े जिलों में शुमार गड़चिरोली में रेल परियजनाओं के माध्यम से विकास का मार्ग खोलने की संभावनाएं अधिक हैं। इसलिए इन विकास कार्यों की परियोजनाओं को जल्द पूरा किया जाना चाहिए।  वे  दक्षिण पूर्व मध्य रेल के नागपुर मंडल के डीआरएम अमित कुमार अग्रवाल के साथ हुई बैठक में  क्षेत्र के विकास पर चर्चा कर रहे थे। बैठक में नेते ने उनके निर्वाचन क्षेत्र के अधीन आनेवाले स्टेशनों और रेल परियोजनाओं के विकास कार्यों में गति लाने के लिए सर्वे, मुआवजा वितरण एवं भूमि हस्तांतरण तथा पॉवर लाइन विस्तार के लिए दिशा-निर्देश दिए। साथ ही प्रस्तावित और योजनाबद्ध कार्यों को समय में पूरा करने पर जोर दिया। 

मुख्य कार्यों की याद दिलाई
बैठक में गड़चिरोली जिला से संबंधित रेल विकास के मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। इसके अन्तर्गत वडसा अंडरब्रिज का लोकार्पण, वडसा-गड़चिरोली ब्राडगेज का शीघ्र निर्माण, धनौली रेलवे स्टेशन से संबंधित अप्रोच रोड, किडंगीपार फ्लाईओवर का नामकरण, गोंदिया-आमगांव-दुर्ग डेमू का ठहराव, जनशताब्दी, दरभंगा एक्सप्रेस का आमगांव में ठहराव, महाराष्ट्र एक्सप्रेस का आमगांव तक विस्तार, आमगांव में पीट लाइन व कोच डिस्पले की व्यवस्था, स्टेशनों पर आरओ वाटर प्लान्ट व आमगांव में पीट लाइन व कोच डिस्पले की व्यवस्था, स्टेशनों पर आरओ वाटर प्लान्ट व पर्याप्त शौचालयों की सुविधा आदि का समावेश था।

निराकरण करने सकारात्मक चर्चा
इन सभी मुद्दों व रेलवे के लंबित मुद्दों पर सामंजस्य कर शीघ्र निराकरण करने, नई रेल लाइन, रेल विकास, रेल परिसर क्षेत्रों से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई। अमित कुमार अग्रवाल ने चर्चा के दौरान वड़सा-गड़चिरोली नई रेल लाइन परियोजना के संबंध में भूमि अधिग्रहण स्थिति की विस्तृत जानकारी और कार्यान्वयन की योजना की जानकारी दी। इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक ने पाॅवरपाइन्ट के माध्यम से संबंधित कार्यों की जानकारी दी। 

ये भी थे उपस्थित
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (टी) बी. के रथ, मुख्य अभियन्ता (निर्माण) ए. केेे. पांडेे, वरिष्ठ मंडल अभियन्ता (समन्वय) ए. के. सूर्यवंशी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सचिन शर्मा,  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अर्जुन सिबल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियन्ता पी. कामले,  उपमुख्य अभियन्ता (निर्माण-1) एन. सी. पात्रा और सहायक मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियन्ता राजेश कुंभारे सहित गडचिरोली के नायब तहसीलदार  एच. एन. दोनाड़कर भी उपस्थित थे।

Created On :   1 March 2018 12:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story