अपने सहयोगियों की मौत पर हंगामा करने वाले मजदूरों पर प्रबंधन ने ठोका मुकदमा

MP Birla Perfect Cement Plant management file case against labors
अपने सहयोगियों की मौत पर हंगामा करने वाले मजदूरों पर प्रबंधन ने ठोका मुकदमा
अपने सहयोगियों की मौत पर हंगामा करने वाले मजदूरों पर प्रबंधन ने ठोका मुकदमा

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर थाना अंतर्गत भरौली में संचालित एमपी बिरला परफेक्ट सीमेंट प्लांट में गुरूवार रात को हुए हादसे में फिटर और इंजीनियर की मौत के बाद मजदूरों व परिजन ने जमकर बवाल किया था। सुरक्षा कर्मियों से मारपीट, मशीनों में तोडफ़ोड़ और आगजनी कर काफी नुकसान पहुंचाया था। नाराज लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। अंतत: शुक्रवार तडक़े हालात काबू में आए, तब जाकर मृतक प्रभुदयाल उर्फ विधायक पुत्र स्वामीदीन पटेल 30 वर्ष निवासी तिघरा खुर्द का शव उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया था। इस बवाल में शामिल आधा सैकड़ा से अधिक लोगों के विरूद्ध फैक्ट्री के सुरक्षा अधिकारी हरपाल सिंह की रिपोर्ट पर  धारा 294, 323, 324, 427, 506, 34 आईपीसी के तहत कायमी की गई। साथ ही सीसीटीवी फुटेज, वीडियो और फोटो के जरिए आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए।

दूसरे मृतक के शव का सतना में पीएम
उधर हादसे में जान गंवाने वाले इंजीनियर पियूष तिवारी निवासी सिहोरा जिला जबलपुर के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया गया। गौरतलब है कि भाड़ा और पाइप गिरते समय वह नीचे ही खड़ा था। उसे गंभीर हालत में फैक्ट्री प्रबंधन के लोग मलबे से निकालकर एम्बुलेंस से बिरला हास्पिटल ले आए थे, जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर कोलगवां पुलिस को सूचित कर दिया था। लिहाजा जीरो पर मर्ग कायम कर शुक्रवार सुबह यहीं पोस्टमार्टम कराया गया।

तब खत्म किया प्रदर्शन
मजदूर व इंजीनियर की मौत के बाद हंगामा कर रहे श्रमिकों और परिजन के साथ फैक्ट्री प्रबंधन, एसडीएम और एसडीओपी के साथ लंबी चर्चा की। तब जाकर 17 लाख रूपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी, मृतक की पत्नी को पेंशन और उसके 6 वर्षीय बेटे एवं 3 वर्षीय बेटी की शिक्षा का जिम्मा पर सहमति बनी और फैक्ट्री में हालात सामान्य हुए।

ऐसे आई मौत
गौरतलब है कि फैक्ट्री के 3 नम्बर प्वाइंट पर काम चल रहा था, जहां फिटर प्रभुदयाल पटेल लिफ्ट के सहारे 210 फिट ऊपर जाकर भाड़े पर खड़े होकर पिटपाइप लगा रहा था। जबकि इंजीनियर पियूष तिवारी नीचे से निर्देश दे रहा था। तकरीबन साढ़े 10 बजे भारी-भरकम पाइप खुल गया और भाड़ा समेत जमीन पर आ गिरा। इस हादसे में प्रभुदयाल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पियूष बुरी तरह घायल हो गया था जिसे एम्बुलेंस से बिरला अस्पताल ले जाया गया पर जान नहीं बचाई जा सकी थी। उधर घटना से भडक़े मजदूरों ने जमकर तांडव मचाते हुए सुरक्षा कर्मियों और अधिकारियों की पिटाई करने के अलावा तोडफ़ोड़ और आगजनी की थी। हादसे में 3 लोग घायल हुए थे। इस घटनाक्रम की खबर लगने पर पहुंचे पुलिस बल को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी।

Created On :   1 Dec 2018 1:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story