- Home
- /
- भाजयुमो अध्यक्ष की कॉल रिकॉर्डिंग...
भाजयुमो अध्यक्ष की कॉल रिकॉर्डिंग हुई वायरल, पार्टी फंड के लिए दिखाई दबंगई

डिजिटल डेस्क कटनी । भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यक्रम के लिए बीस हजार रुपए का चंदा मांगा। चंदा न मिलने पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के एक नेता का रेत भरा डंपर रोक लिया। सोशल मीडिया पर वाइस वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं ने चुप्पी साधी है। चंदा लेने का यह पहला अवसर नहीं है, इसकी शिकायत पहले भी पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हो चुकी है।
घटना इस प्रकार है
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में मेरे दीनदयाल के नाम पर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में युवा मोर्चा ने जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ लैपटाप सहित अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के लिए युवा मोर्चा अध्यक्षअखिलेश पांडेय ने अज्जू बडग़ैया नामक रेत ठेकेदार से 20 हजार रुपए की सहयोग राशि की मांग की थी। चंदा (सहयोग राशि) न देने पर अगले दिन युवामोर्चा अध्यक्ष ने रेत भरा डंपर खड़ा लिया।
बातचीत के अंश इस प्रकार है
रेत का डंपर रोके जाने घटनास्थल पर पहुंचे अज्जू बडग़ैया ने बातचीत में कहा कि आप भी पार्टी में है मैं भी भाजपा से जुड़ा हूं। इसकी शिकायत विधायक से लेकर अन्य पार्टी पदाधिकारियों से की जाएगी। इसी बात पर अध्यक्ष पांडेय ने कहा कि मै अपने घर के लिए चंदा नहीं मांग रहा हूं। पार्टी का कार्यक्रम इसलिए मांगा था, आपने घर पर बुलाकर भिखारी जैसा खड़ा कर दिया। वाद-विवाद के दौरान दौरान अज्जू ने संजीव सूरी को फोन लगाकर बात करने के लिए कहा। अखिलेश ने कहा कि मुझे किसी से बात नहीं करनी है। यह कहते हुए रेत से लदे डंपर को थाने ले जाने को कहते हुए वहां से चले गए। इस संबंध में अज्जू बडग़ैया ने कहा मामला खत्म हो गया है। छोटी मोटी बात पर कुछ भी कहना उचित नहीं है।
सत्ता के नशे में पहले भी हो चुकी है डिमांड
पूर्व में भी भाजपा नेताओं के उपर पार्टी पंड के नाम पर स्थानीय व्यापारियों के साथ अफसरों से पैसे की डिमांड की शिकायत सामने आ चुकी है। स्थानीय नेताओं का कहना है कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा संगठन से कई पदाधिकारी का नाम अफसरों से चंदा मांगने का आरोप लग चुका है। पार्टी फंड के नाम पर मांगे गए चंदे की वाइस रिकार्ड सोशल मीडिया पर वायरल है।
इनका कहना है
इस तरह की कोई बात नहीं है। इतना तो चलता रहता है, आपस की बात थी खत्म हो गई।
- संजीव सूरी, भाजपा नेता
पार्टी के वरिष्ठ साथी से मेरे दीनदयाल कार्यक्रम के लिए सहयोग मांगा गया था। ट्रक रोकने जैसी कोई बात नहीं है।
-अखिलेश पांडेय, अध्यक्ष भाजयुमो
इस तरह की मेरे पास कोईजानकारी नहीं है। पता कराता हूं इस मामले सच्चाई होगी तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।
- अभिलाष पांडे, प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो
Created On :   12 March 2018 2:25 PM IST