MP: राज्यपाल के अभिभाषण की प्रति में शक संवत की तारीख गलत लिखी

MP Budget Session Major Mistakes found in Governor Speech copy
MP: राज्यपाल के अभिभाषण की प्रति में शक संवत की तारीख गलत लिखी
MP: राज्यपाल के अभिभाषण की प्रति में शक संवत की तारीख गलत लिखी

डिजिटल डेस्क,भोपाल। सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में पेश राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण की प्रति में बड़ी गलती सामने आई। सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्यपाल के अभिभाषण की प्रति में भारतीय शक संवत की तिथि गलत लिखवा दी। आज शक संवत की तिथि 7 फल्गुन है,लेकिन अभिभाषण की प्रति में इसे 11 फाल्गुन लिखा गया गया है।


गौरतलब है कि राज्यपाल ने आज विधानसभा में अपना अभिभाषण पूरा न पढ़कर उसके अंश पढ़े। इसके बारे में विधानसभा स्पीकर सीतासरन शर्मा ने शुरू मेंं ही सदन को सूचित कर दिया था। अभिभाषण के बाद बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पेश किया जिसका समर्थन अन्य विधायक कैलाश जाटव ने किया। इसके बाद स्पीकर ने अभिभाषण पर 7 और 8 मार्च को सदन में चर्चा का समय नियत किया।

अभिभाषण के दौरान हंगामा

वहीं राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्षी विधायकों ने हंगामा किया। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास पर कार्य कर रही है। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कांग्रेस के जीतू पटवारी ने किसानों के कर्ज माफी का मुद्दा उठाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान विधायकों ने पर्चे भी लहराए। विधानसभा में हंगामा बढ़ता देख कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

Created On :   26 Feb 2018 3:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story