एमपी कैबिनेटः भोपाल-इंदौर मेट्रो को लेकर बाबूलाल गौर दिखे नाराज

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
एमपी कैबिनेटः भोपाल-इंदौर मेट्रो को लेकर बाबूलाल गौर दिखे नाराज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। गुरुवार को जारी एमपी कैबिनेट की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बाबूलाल गौर ने सदन में भोपाल-इंदौर मेट्रो ट्रेन का मामला भी उठाया। इस दौरान गौर मंत्री माया सिंह के जवाब से असन्तुष्ट दिखे और उन्होंने इस मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर लेटलतीफी करने के आरोप भी लगाए। गौर ने कहा कि मेट्रो प्रोजेक्ट को 9 साल हो गए, लेकिन अभी तक कोई काम शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि मेट्रो का काम अधूरे मन से हो रहा है।

वहीं बैठक में मनोरंजन मुद्दे को लेकर फिल्म हिंदी मीडियम और सचिन ए बिलियन ड्रीम्स को मनोरंजन कर से मुक्त करने का अनुसमर्थन किया गया। साथ ही राष्ट्रीय सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं नार्कोटिक्स अकादमी को जमीन का आवंटन करने संबंधी मुद्दे भी रहे।

इन मुद्दों को किया स्वीकृत

  •  लोकायुक्त कार्यालय में विधि सलाहकार और सहायक अमले का पद निर्माण
  •  फिल्म हिंदी मीडियम और सचिन ए बिलियन ड्रीम्स को मनोरंजन कर से मुक्त करने का अनुसमर्थन
  •  राज्य तिलहन संघ के सेवायुक्तों का वाणिज्यिक कर विभाग में संविलियन
  •  राष्ट्रीय सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं नार्कोटिक्स अकादमी को जमीन का आवंटन
  •  नरसिंहपुर जिले के साईखेड़ा ब्लाक को तहसील बनाना
  •  टीकमगढ़ जिले की उपतहसील बड़ागांव को तहसील बनाना
  •  सुनील श्रीवास्तव रिटायर्ड मुख्य अभियंता पीएचई के खिलाफ विभागीय जांच
  •  नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर में सुपर स्पेशलिटी ब्लाक (हास्पिटल) हेतु निर्माण, पद सृजन, उपकरण, फर्नीचर की स्वीकृति
  •  श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में सुपर स्पेशलिटी ब्लाक (हास्पिटल) हेतु निर्माण, पद सृजन, उपकरण, फर्नीचर की स्वीकृति
  •  गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर में सुपर स्पेशलिटी ब्लाक (हास्पिटल) हेतु निर्माण, पद सृजन, उपकरण, फर्नीचर की स्वीकृति

Created On :   20 July 2017 1:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story